गोण्डा : अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाये, आईये नया प्रदेश बनायें
गोंडा । सरकारी स्कूलों में अधिक प्रवेश के लिए चलाये जा रहे हैं प्रवेश उत्सव के दौरान सूबे की योगी सरकार की ओर से एक आडियो जारी किया गया है। इस आडियो में लोगों से अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने की अपील की गई है। एक मिनट 17 सेंकेंड के इस आडियो में सरकारी स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई है।
प्रदेश सरकार ने निर्देश दिए हैं यह आडियो सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में में लोगों तक वहाटसअप के जरिए पहुंचाये जाये और लोगों को जागरूक करने के लिए गांवों में बजाये जाये। इसके अलावा प्रवेश उत्सव में गांव के लोगों को आमंत्रित किया जाये ताकि वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजने के लिए प्रेरित हो।
खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ साथ प्रधानाध्यापक और शिक्षकों का गांव वार एक वहाटसअप ग्रुप बनाया जाये जिसमें लोगों को जोड़ा जाये। इस आडियो में यह संदेश भी दिया गया है कि सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा के साथ कम्पूटर और मिड डे मील के तहत पौष्टिक आहार बच्चों को दिया जाता है।
मुख्यमंत्री की मंशा को देखते हुए जिले में इसके लिए प्रवेश मिशन लागू किया जा रहा है। डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को भी प्रेरित किया जा रहा है वे अपने बच्चों का निकटवर्ती सरकारी स्कूलों में दाखिला कराते हैं तो उनकी सर्विस बुक में प्रशंसात्मक इंट्री की जायेगी।