चन्दौसी : शिक्षकों की कमी, कैसे होगा अमल, प्रदेश में एक समान टाइम टेबल पर बोले शिक्षक, शिक्षक न होने से स्कूलों में घट रही छात्र संख्या
जागरण संवाददाता, चन्दौसी: परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है। ऐसी स्थिति में समान टाइम टेबल के हिसाब से पढ़ाई कराना काफी मुश्किल है। नया सत्र शुरू हुए एक महीना बीतने को है लेकिन किताबें अभी तक भी मुहैया नहीं कराई गई हैं।
परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की काफी कमी है। काफी स्कूल तो ऐसे हैं जो एकल शिक्षकों के भरोसे चल रहे हैं। शिक्षकों की कमी से स्कूलों में छात्र संख्या घट रही है। अधिकतर अभिभावकों का मानना है कि स्कूल में शिक्षक नहीं है इसलिए पढ़ाई भी सही नहीं हो पाती है। इसके विपरीत ऐसा भी है कई स्कूलों में छात्र संख्या कम हैं और मानक के अनुरूप शिक्षक ज्यादा हैं। विभाग भी इसके प्रति गंभीर नहीं है। बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश के सभी प्राथमिक स्कूलों में एक समान टाइम टेबल लागू किया है, लेकिन पढ़ाने के लिए शिक्षकों की कमी है, जिससे पढ़ाई प्रभावित होगी। बच्चों को टाइम टेबल का लाभ भी नहीं मिलेगा। नगर के फव्वारा चौक स्थित सुभाष प्राथमिक विद्यालय में नियुक्त शिक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया कि टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई कराने से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा, लेकिन इसके लिए पर्याप्त शिक्षकों की आवश्यकता है। गो¨वद बल्लभ पंत जूनियर हाईस्कूल में नियुक्त शिक्षक आशुतोष गुप्ता ने कहा कि टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई होने से बच्चों को काफी फायदा मिलेगा। वह विषयों को अच्छी तरह समझ सकते हैं।आशुतोष गुप्ताराजेंद्र कुमार’
प्रदेश में एक समान टाइम टेबल पर बोले शिक्षक
शिक्षक न होने से स्कूलों में घट रही छात्र संख्या