वेतन दिया नहीं, टैक्स दोगुना काट लिया
जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : जिले में 300 से ज्यादा समायोजित शिक्षामित्र फरवरी का वेतन न मिलने से परेशान हैं। द्वितीय बैच के समायोजित शिक्षामित्रों का टैक्स भी ज्यादा काटा गया है। साथ ही खैर व नगर क्षेत्र के शिक्षामित्रों का छह प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता भी नहीं मिला। उक्त शिकायतें आदर्श समायोजित शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी प्रदीप यादव के सामने मंगलवार को रखीं। साथ ही उनको ज्ञापन भी सौंपा। जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि जिन समायोजित शिक्षकों का खाता पीएनबी, ग्रामीण बैंक व केनरा बैंक में है, उनका फरवरी का वेतन नहीं आया। बताया कि वित्त एवं लेखाधिकारी ने कहा है कि वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन होने के कारण खातों में धनराशि हस्तांतरित नहीं हो पाई है। बताया कि ग्रांट न आने से महंगाई भत्ता नहीं ट्रांसफर हो सका है। साथ ही टैक्स ज्यादा कटने के मामले में जांच कराकर समाधान किया जाएगा। शिकायत करने में प्रेमपाल सिंह, राजवीर सिंह राघव, भीमसेन पाल, गोपाल सिंह, मुकेश शर्मा, प्रज्ञा व नकुल प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।