बहराइच : उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एशो.के तत्वावधान में अनुदेशकों ने समस्याओं को लेकर शिक्षामंत्री को अनुदेशकों ने सौंपा ज्ञापन
बहराइच। उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एशो.के तत्वावधान में अनुदेशकों ने समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल को सौंपा। जिसमें राज्य सरकार द्वारा अनुदेशक मानदेय में भारी कटौती का विरोध दर्ज कराया गया। जिसमें मंत्री से निवेदन किया गया कि 27 मार्च को दिल्ली में प्रोजेक्ट एप्रूबल बार्ड में केन्द्र द्वारा 1700 रुपये प्रतिमाह मानदेय प्रस्ताव की मंजूरी हो गई थी लेकिन राज्य सरकार का सहयोग न मिलने के कारण अनुदेशकों के प्रस्ताव में भारी कटौती की गई। इस समस्या को मंत्री ने संज्ञान लिया और उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे प्रमुख सचिव बेसिक से जल्द वार्ता होगी। जिससे उम्मीद है कि प्रदेश में कार्यरत लगभग 33000 अंशकालिक अनुदेशकों का मानदेय सम्बन्धी प्रस्ताव में कोई कटौती नहीं होगी। इस दौरान प्रदेश सचिव विशाल श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव, महामंत्री आशीष सिंह, कोषाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव, जिला प्रवक्ता कुलेन्द्र सिंह राना, आशुतोष मेहता, शशांक अवस्थी, अभिषेक त्रिपाठी, श्वेता मिश्रा, धीरेन्द्र सिंह सहित अन्य अनुदेशक मौजूद रहे।