बहराइच : शिक्षा प्रेरकों ने एकत्रित होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पीडब्लूडी डाक बंगला पहुंचकर शिक्षा मंत्री को शिक्षा पे्ररकों ने सौंपा ज्ञापन
बहराइच। शिक्षा प्रेरकों ने एकत्रित होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पीडब्लूडी डाक बंगला पहुंचकर शिक्षामंत्री अनुपमा जायसवाल को ज्ञापन सौंपा। शिक्षा प्रेरक नई सरकार बनने पर अहलादित थे और बधाई के साथ मांग पत्र देने पहुंचे थे। शिक्षा प्रेरको को सम्बोधित करते हुए शिक्षामंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा भाजपा सरकार सभी संविदाकर्मियों के साथ है। शिक्षा प्रेरको को सम्बोधित करते हुए शिक्षा प्रेरक पंकज कुमार गिरि ने कहा कि प्रेरक के ऊपर सेवा समाप्ति की तलवार लटक रही है और हम शिक्षा प्रेरक इससे बेसुध है। प्रदेश अध्यक्ष सत्येन्द्र यादव के नेतृत्व में प्रदेश भर के प्रेरक संवर्ग के लोग लामबंद है और संघर्षों के बल पर ही इन्हें सेवा विस्तार मिलेगा। ब्लाक अध्यक्ष बलहा आमान खां ने कहा कि लगभग तीन वर्ष से काम कर रहे शिक्षा प्रेरकों ने साक्षर भारत मिशन अभियान में प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया है इसलिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत किसी न किसी रुप में सरकार शिक्षा प्रेरकों से काम लेती रहे। ब्लाक अध्यक्ष मिहींपुरवा चन्द्रदेव सिंह ने कहा कि नई सरकार के प्रति शिक्षा प्रेरक आशान्वित है। ब्लाक अध्यक्ष फखरपुर उदयराज मिश्र ने कहा कि शिक्षा प्रेरकों के मानदेय वृद्धि हो और उन्हें शिक्षणेत्तर कर्मचारी पद पर समायोजित करने की प्रक्रिया प्रांतीय सरकार शुरु करे। महिलाप्रभारी वंदना यादव ने कहा कि 70 प्रतिशत प्रेरक महिला होने के बावजूद अभी तक प्रेरको के लिए प्रसूति अवकाश की घोषणा नहीं की गई है। बैठक में संजय मिश्र, सूर्य नरायन शर्मा, यज्ञराम पाण्डेय, इबरार, पवन भारती, दयानंद तिवारी, सूरत मिश्र, शकील खां, विनोद कुमार, अश्वनी त्रिपाठी, महेन्द्र वर्मा, रिजवान खां, रमेश तिवारी, मनीष सिंह, रुप नरायन, मीरा देवी, अनीता देवी, आरती प्रजापति, मधु तिवारी सहित तमाम शिक्षा प्रेरक मौजूद रहे।