मुरादाबाद : यूपी बोर्ड एग्जाम : कैसे होगा मूल्यांकन, पचास फीसदी परीक्षक भी नहीं पहुंचे कापी जांचने
मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो चुका है। पर पहले ही दिन पचास फीसदी से अधिक परीक्षक मूल्यांकन करने नहीं पहुंचे। पांचों मूल्यांकन केंद्रों पर परिषद द्वारा 7 लाख 10 हजार 78 उत्तर पुस्तिकाओं का आवंटन किया गया है। जिले में इन कापियों के मूल्यांकन के लिए परिषद ने 186 प्रधान परीक्षक और 1764 परीक्षकों की नियुक्ति की है। जबकि पांचों मूल्यांकन केंद्रों पर काफी कम संख्या में प्रधान परीक्षक और परीक्षक कापी जांचने पहुंचे। कुल मिलाकर मूल्यांकन केंद्रों पर 120 प्रधान परीक्षक और 698 परीक्षक पहुंचे। जबकि 66 प्रधान परीक्षक और 1066 परीक्षक अनुपस्थित रहे। पहले ही दिन पचास फीसदी से कम परीक्षकों के पहुंचने से काफी धीमी गति से कापियों का मूल्यांकन हुआ। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी केंद्रों पर प्रधान परीक्षक और परीक्षक काफी संख्या में अनुपस्थित रहे। मूल्यांकन केंद्रों पर अनुपस्थित रहने वाले प्रधान परीक्षकों और परीक्षकों द्वारा कार्य में लापरवाही एवं आदेशों की अवहेलना मानते हुए कर्मचारी आचरण नियमावली एवं माध्यमिक शिक्षा अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाई की जाएगी। डीआईओएस ने कहा कि अनुपस्थित सभी प्रधान परीक्षकों और परीक्षकों को एक दिन का मौका दिया गया है। यदि परीक्षक 28 अप्रैल तक अपने-अपने मूल्यांकन केंद्र पर उपस्थित नहीं हुए तो वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।