इलाहाबाद : संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होंगे दाखिले, विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए अधिसूचना रविवार को जारी होगी
इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही महाविद्यालयों में भी दाखिले होंगे। यूजी, पीजी और शोध सहित सभी प्रोफेशनल कोर्स के लिए अधिसूचना रविवार को जारी होगी। इस बार दाखिले में सामान्य छात्रों के लिए 30 और ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता रहेगी। 1इलाहाबाद विश्वविद्यालय में वर्तमान सत्र में दाखिले का खाका तैयार कर लिया गया है। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कैंपस में स्नातक स्तर पर सभी संकायों में दाखिले होंगे। यूजीएटी (स्नातक प्रवेश परीक्षा) पीजीएटी (परास्नातक प्रवेश परीक्षा) क्रेट (संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा) और आइपीएस (इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज) सहित विभिन्न पॉपुलर कोर्स में दाखिले के लिए प्रक्रिया की घोषणा 15 अप्रैल को हो सकती है। इसके बाद अगले दो दिनों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 1सभी कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया केवल ऑनलाइन होगी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय और इससे जुड़े महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर 14530 सीटों पर दाखिला होगा। इलाहाबाद विवि के बीए की 3680 सीट, बीएससी के लिए 1001 और बीकॉम में 578 सीटों पर दाखिले होंगे। जगत तारन गल्र्स डिग्री कालेज में बीए में 800 और बीकॉम में 120, आर्यकन्या डिग्री कालेज में बीए में 321 और बीकॉम में 120, एसएस खन्ना कालेज में बीए में 775, बीएससी में 150 और बीकॉम में 100, राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय में बीए में 150, श्यामा प्रसाद मुखर्जी डिग्री कालेज में बीए में 350, बीएससी में 175 और बीकॉम में 200, इलाहाबाद डिग्री कालेज में बीए में 1200, बीएससी में 150 और बीकॉम में 675, सीएमपी में बीए में 2 हजार, बीएससी में 866 और बीकॉम में 539 सीटों पर दाखिले होंगे। इसी प्रकार ईश्वर शरण डिग्री कालेज में बीए की सीटों पर 1075, बीएससी में 525 और बीएससी में 300 सीटों पर दाखिले होने है।इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही महाविद्यालयों में भी दाखिले होंगे। यूजी, पीजी और शोध सहित सभी प्रोफेशनल कोर्स के लिए अधिसूचना रविवार को जारी होगी। इस बार दाखिले में सामान्य छात्रों के लिए 30 और ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता रहेगी। 1इलाहाबाद विश्वविद्यालय में वर्तमान सत्र में दाखिले का खाका तैयार कर लिया गया है। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कैंपस में स्नातक स्तर पर सभी संकायों में दाखिले होंगे। यूजीएटी (स्नातक प्रवेश परीक्षा) पीजीएटी (परास्नातक प्रवेश परीक्षा) क्रेट (संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा) और आइपीएस (इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज) सहित विभिन्न पॉपुलर कोर्स में दाखिले के लिए प्रक्रिया की घोषणा 15 अप्रैल को हो सकती है। इसके बाद अगले दो दिनों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 1सभी कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया केवल ऑनलाइन होगी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय और इससे जुड़े महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर 14530 सीटों पर दाखिला होगा। इलाहाबाद विवि के बीए की 3680 सीट, बीएससी के लिए 1001 और बीकॉम में 578 सीटों पर दाखिले होंगे। जगत तारन गल्र्स डिग्री कालेज में बीए में 800 और बीकॉम में 120, आर्यकन्या डिग्री कालेज में बीए में 321 और बीकॉम में 120, एसएस खन्ना कालेज में बीए में 775, बीएससी में 150 और बीकॉम में 100, राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय में बीए में 150, श्यामा प्रसाद मुखर्जी डिग्री कालेज में बीए में 350, बीएससी में 175 और बीकॉम में 200, इलाहाबाद डिग्री कालेज में बीए में 1200, बीएससी में 150 और बीकॉम में 675, सीएमपी में बीए में 2 हजार, बीएससी में 866 और बीकॉम में 539 सीटों पर दाखिले होंगे। इसी प्रकार ईश्वर शरण डिग्री कालेज में बीए की सीटों पर 1075, बीएससी में 525 और बीएससी में 300 सीटों पर दाखिले होने है।