इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की परीक्षाएं अभी जारी, यूपी बोर्ड की निरस्त परीक्षा कराने की तैयारी शुरू
इलाहाबाद । यूपी बोर्ड की परीक्षाएं अभी जारी हैं। परीक्षाओं का समापन 21 अप्रैल को होना है। इसके बाद उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू होगा। मूल्यांकन शुरू होने के पूर्व निरस्त हुई परीक्षाओं की दोबारा परीक्षाएं कराना चुनौतीपूर्ण कार्य है, हालांकि निरस्त परीक्षाओं की दोबारा परीक्षा के लिए जिलों में अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं।
प्रदेश के तमाम जिलों में परीक्षा केंद्रों पर सामूहिक नकल को सचल दल की टीमों के निरीक्षण में पकड़ा। इसके बाद कई विषयों की परीक्षाएं निरस्त की गई हैं। उस पर शासन की मुहर भी लग गई है ऐसे में उक्त केन्द्रों की निरस्त विषयों की पुन: परीक्षाएं होनी है।
यूपी बोर्ड की ओर से लगातार ऐसे केंद्रों की सूची जारी की जा रही जहां सामूहिक नकल हुई है। उन जिलों में अभी तक बोर्ड की ओर से पुन: परीक्षा की तारीखें घोषित नहीं की गई हैं। अब तक करीब दो सौ परीक्षा केंद्रों पर अलग-अलग कार्रवाई हो चुकी है। साथ ही प्रतापगढ़ समेत कई जिलों में पेपर आउट होने से कुछ विषयों की तमाम केंद्रों पर दोबारा परीक्षा होने के आसार हैं।