मुरादाबाद : शिक्षक के निलंबन के आश्वासन पर तोड़ी भूख हड़ताल
मुरादाबाद। हिन्दू कॉलेज में छात्रा संग छेड़छाड़ के आरोपी मनोविज्ञान शिक्षक डॉ. मो जफर मुंतजिर के खिलाफ विरोध के सुर तेज होते जा रहे हैं। छात्र संगठनों में शिक्षक के खिलाफ उबाल है। गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तमाम कार्यकर्ता शिक्षक के निलंबन की मांग को लेकर प्राचार्य कक्ष के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गए। हालांकि देर शाम प्राचार्य डॉ. एके अग्रवाल के आरोपी शिक्षक के निलंबन के आश्वासन पर भूख हड़ताल समाप्त कर दी गई। प्राचार्य ने जूस पिलाकर छात्रों की भूख हड़ताल समाप्त कराई।
गुरु वार को विवि की परीक्षा भी थी। इसी दौरान कॉलेज पहुंचे अभाविप के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आरोपी शिक्षक के निलंबन की मांग की। इसके बाद प्राचार्य कक्ष के सामने बेमियादी भूख हड़ताल पर बैठ गए। भूख हड़ताल में पीड़ित छात्रा का भाई विशाल सैनी भी शामिल रहा। अभाविप के प्रदेश सह-मंत्री चकित चौधरी ने कहा आरोपी शिक्षक गुरु शिष्य परंपरा को कलंकित करने वाला है। महानगर मंत्री अनिल चड्डा ने कहा कि कॉलेज परिसर में किसी भी छात्रा या शिक्षिका के प्रति अमर्यादित व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पीड़ित छात्रा के भाई विशाल सैनी ने कहा कि इस तरह की मानसिकता के शख्स की शिक्ष जगत में कोई जगह नहीं होनी चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र पाल सिंह, राजीव ढल, कुशल शर्मा, पंकज कोहली, राजीव राजपूत आदि समेत बड़ी संख्या में अभाविप सदस्य शामिल रहे।
कॉलेज स्तर पर गठित जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में शिक्षक को दोषी पाया है। शिक्षक के निलंबन की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट को प्रबंध समिति को भेज दिया गया है। प्रबंध समिति जल्द ही इस संबंध में अपना निर्णय लेगी। छात्रों की भूख हड़ताल समाप्त करा दी गई है।
डॉ. एके अग्रवाल, प्राचार्य, हिन्दू कॉलेज