फतेहपुर : गुरुवार को बेसिक शिक्षा कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति को पुख्ता करने के लिए बायोमेट्रिक मशीन लग गयी, बायोमेट्रिक मशीन बताएगी उपस्थिति
जागरण संवाददाता, फतेहपुर: गुरुवार को बेसिक शिक्षा कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति को पुख्ता करने के लिए बायोमेट्रिक मशीन लग गयी। बीएसए विनय कुमार ने मशीन में अंगूठा लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए इसका शुभारंभ किया। बीएसए कार्यालय में लगाई गयी बायोमेट्रिक मशीन में बीएसए दफ्तर, सर्व शिक्षा अभियान, लेखा विभाग, एमडीएम सेल के सभी तरह के कर्मचारियों के नाम दर्ज किए गए। हर दर्ज नाम के साथ मशीन में हाजिरी के लिए ¨फ्रगर ¨प्रट अपलोड किया गया। बीएसए ने शुभारंभ अवसर पर कहा कि प्रत्येक कर्मचारी जिसका नाम मशीन में दर्ज है वह सुबह आने के समय और दूसरे पहर दफ्तर बंद होने के समय मशीन में अपनी ¨फ्रगर हाजिरी लगाएगा। जिस किसी कर्मचारी की ¨फ्रगर हाजरी माह में कम दर्शाएगी, उसका वेतन इसी के आधार पर काट दिया जाएगा। बता दे कि दफ्तर मे हर कक्ष की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा पहले से ही लगा है। इस मौके पर बीईओ राकेश सचान, राजसेन श्रीवास्तव, विवेक द्विवेदी, श्याम बिहारी साहू, आशीष दीक्षित, योगेश कुमार समेत सभी कर्मचारी मौजूद रहे।