लखनऊ : एक जुलाई से शुरू होगा अगला सत्र, परीक्षाओं की वजह से शासन ने लिया फैसला
माध्यमिक शिक्षा परिषद का नया सत्र जुलाई से
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : इस साल माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) का नया सत्र जुलाई से शुरू होगा। यूपी बोर्ड की ओर से इस बारे में भेजे गए प्रस्ताव पर शासन की मुहर लगवाने की तैयारी है।
वर्ष 2015 से यूपी बोर्ड का सत्र पहली अप्रैल से 31 मार्च तक संचालित हो रहा है। इस साल फरवरी-मार्च में सत्रहवीं चुनाव के कारण यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू हुईं और अप्रैल के तीसरे हफ्ते में खत्म होंगी। बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आते-आते माध्यमिक विद्यालयों में 20 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी जो 30 जून तक चलेंगी। ऐसे में जुलाई से पहले सत्र शुरू कर पाना संभव नहीं है।