रायबरेली : सर्व शिक्षा अभियान की सीडीओ ने की जांच, बिना किसी आदेश के साक्षरता कार्यक्रम का बदल दिया कमरा
जागरण संवाददाता, रायबरेली : सर्व शिक्षा अभियान में जिस तरह के लापरवाही की गयी उस पर अधिकारियों ने बीएसए पर कार्रवाई की रूपरेखा तैयार कर ली है। सीडीओ ने अचानक बीएसए कार्यालय का निरीक्षण कर सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े मामलों की पड़ताल की। बीएसए से इस संबंध में पूछताछ की गई। 1जिले में सर्व शिक्षा अभियान सहित 14 योजनाओं की धनराशि पर जिस तरह से बीएसए स्तर पर लापरवाही हुई। इससे नाराज सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारियों ने डीएम को रिपोर्ट सौंपी थी। वहीं निदेशक वेद पति मिश्र ने रायबरेली के बीएसए के निलंबन को लेकर सचिव बेसिक शिक्षा को रिपोर्ट दी है। डीएम अनुज कुमार झा मामले की पड़ताल करा रहे हैं। इसी के चलते सीडीओ हरि राम सिंह ने बुधवार की सुबह बीएसए कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण से विभाग में हंड़कंप मच गया। सीडीओ ने बीएसए से सर्व शिक्षा अभियान से जुड़ी फाइलों को लेकर पूछताछ की। करीब 10 मिनट तक सीडीओ रुके उसके बाद वह चले गए। बताया जा रहा है कि सीडीओ अब डीएम को रिपोर्ट देंगे।
परिषदीय स्कूलों में अंग्रेजी पर होगा जोर
जागरण संवाददाता, रायबरेली : परिषदीय स्कूलों में अंग्रेजी शिक्षा को लेकर जोर दिया जाएगा। इस बार पाठयक्रम में इंग्लिश राइम्स को रखा गया है। वहीं अप्रैल के लिए पाठयक्रम निर्धारित कर दिया गया है। स्कूलों का खंड शिक्षाधिकारी निरीक्षण करेंगे, इसके लिए शासन से निर्देश आया है। परिषदीय स्कूलों में कक्षा 1 में हंिदूी में भारत प्यारा व बाग, गणित में संख्या पूर्व संबोध, आकार, कम ज्यादा आदि, सामाजिक अध्ययन में हमारा शरीर व उसकी सफाई, एमयूपीडब्ल्यू में कृषि व पशु पालन, नैतिक शिक्षा में स्वच्छता व स्वास्थ्य रक्षा के पाठ पढ़ाए जाएंगे। कक्षा 2 में अंग्रेजी होगी। कक्षा 3 में बच्चों को अंग्रेजी बोलना सिखाया जाएगा। कक्षा 4 में ओरल वर्क से साथ टीचर टॉक होगी। कक्षा 1 से ही स्काउट गाइ¨डग की भी शिक्षा दी जाएगी। कक्षा 3 में सात सुरों के अध्यनन को भी पाठयक्रम में शामिल किया गया है। वहीं कक्षा 5 में संगीत शिक्षा को विस्तृत किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, रायबरेली : सर्व शिक्षा अभियान में जिस तरह के लापरवाही की गयी उस पर अधिकारियों ने बीएसए पर कार्रवाई की रूपरेखा तैयार कर ली है। सीडीओ ने अचानक बीएसए कार्यालय का निरीक्षण कर सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े मामलों की पड़ताल की। बीएसए से इस संबंध में पूछताछ की गई।
जिले में सर्व शिक्षा अभियान सहित 14 योजनाओं की धनराशि पर जिस तरह से बीएसए स्तर पर लापरवाही हुई। इससे नाराज सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारियों ने डीएम को रिपोर्ट सौंपी थी। वहीं निदेशक वेद पति मिश्र ने रायबरेली के बीएसए के निलंबन को लेकर सचिव बेसिक शिक्षा को रिपोर्ट दी है। डीएम अनुज कुमार झा मामले की पड़ताल करा रहे हैं। इसी के चलते सीडीओ हरि राम सिंह ने बुधवार की सुबह बीएसए कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण से विभाग में हंड़कंप मच गया। सीडीओ ने बीएसए से सर्व शिक्षा अभियान से जुड़ी फाइलों को लेकर पूछताछ की। करीब 10 मिनट तक सीडीओ रुके उसके बाद वह चले गए। बताया जा रहा है कि सीडीओ अब डीएम को रिपोर्ट देंगे।
परिषदीय स्कूलों में अंग्रेजी पर होगा जोर
जागरण संवाददाता, रायबरेली : परिषदीय स्कूलों में अंग्रेजी शिक्षा को लेकर जोर दिया जाएगा। इस बार पाठयक्रम में इंग्लिश राइम्स को रखा गया है। वहीं अप्रैल के लिए पाठयक्रम निर्धारित कर दिया गया है। स्कूलों का खंड शिक्षाधिकारी निरीक्षण करेंगे, इसके लिए शासन से निर्देश आया है। परिषदीय स्कूलों में कक्षा 1 में हंिदूी में भारत प्यारा व बाग, गणित में संख्या पूर्व संबोध, आकार, कम ज्यादा आदि, सामाजिक अध्ययन में हमारा शरीर व उसकी सफाई, एमयूपीडब्ल्यू में कृषि व पशु पालन, नैतिक शिक्षा में स्वच्छता व स्वास्थ्य रक्षा के पाठ पढ़ाए जाएंगे। कक्षा 2 में अंग्रेजी होगी। कक्षा 3 में बच्चों को अंग्रेजी बोलना सिखाया जाएगा। कक्षा 4 में ओरल वर्क से साथ टीचर टॉक होगी। कक्षा 1 से ही स्काउट गाइ¨डग की भी शिक्षा दी जाएगी। कक्षा 3 में सात सुरों के अध्यनन को भी पाठयक्रम में शामिल किया गया है। वहीं कक्षा 5 में संगीत शिक्षा को विस्तृत किया जाएगा।बीएसए कार्यालय का निरीक्षण के दौरान दस्तावेज चेक करते सीडीओ व अन्य अधिकारी
जागरण संवाददाता, रायबरेली : बेसिक शिक्षा भवन में कई दशक से चल रहे प्रौढ़ शिक्षा विभाग के जनपदीय कार्यालय को समाप्त किए जाने से साक्षरताकर्मी में नारागजी व्याप्त है। मंगलवार को मासिक समीक्षा बैठक में आए ब्लाक समन्वयकों को जब बैठने का स्थान न मिला तो उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से इस सम्बंध में दूरभाष पर वार्ता की। बातचीत में बीएसए ने साक