सम्भल : अगस्त से सरकारी स्कूलों में लगेगी बायोमीट्रिक हाजिरी, एक से आठवीं तक के स्कूलों में होगी व्यवस्था
जागरण संवाददाता, बहजोई : कक्षा एक से आठवीं तक के सरकारी स्कूलों में अगस्त से शिक्षकों व विद्यार्थियों की हाजिरी बायोमीट्रिक मशीन से लगायी जाएगी। प्रदेश की योगी सरकार ने बेसिक शिक्षा को सुधारने में अहम कदम उठाया है। जनपद में बेसिक शिक्षा परिषद के करीब 1522 स्कूल हैं, जिनमें से 1046 प्राइमरी व 476 जूनियर हाईस्कूल हैं। इनमें प्राथमिक विद्यालयों में एक लाख 65 हजार व जूनियर हाईस्कूल में 61 हजार के लगभग विद्यार्थी पढ़ते हैं। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल के हेडमास्टर और सहायक अध्यापक मिलाकर लगभग तीन हजार शिक्षक-शिक्षिकाएं व दो सौ अनुदेशक हैं। बायोमीट्रिक मशीन से शिक्षकों की उपस्थिति लगना अनिवार्य होने से शिक्षकों का समय से स्कूल आना व जाना सुनिश्चित होगा, वहीं विद्यार्थियों की उपस्थिति मशीन द्वारा लगने से स्कूल आने वाले विद्यार्थियों की उचित संख्या रिकार्ड में रहेगी। एमडीएम के नाम पर किए जाने वाले फर्जीवाड़े पर भी लगाम लगेगी। बायोमीट्रिक मशीन में उपस्थिति लगाने के लिए स्कूलों में कैंप लगाकर शिक्षकों व विद्यार्थियों की अंगुलियों के निशान लिए जाएंगे। शिक्षकों के दस्तावेज व ¨फगर ¨पट्र लेने का काम खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाएगा।’
एक से आठवीं तक के स्कूलों में होगी व्यवस्था
स्कूल में कैंप लगाकर बच्चों के लिए जाएंगे ¨फगर ¨पट्रयह बहुत जरूरी है। अभी कार्यालय में शासनादेश प्राप्त नहीं हुआ है। जो भी आदेश होंगे, उनका पालन किया जाएगा। बहरहाल तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं।
डॉ. सत्यनारायण, बीएसए, सम्भल।