इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग की सीबीआइ जांच के लिए कैंडल मार्च
इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग की सीबीआइ से जांच कराने के लिए अब युवा सड़क पर उतर रहे हैं। शुक्रवार देर शाम ममफोर्डगंज फौव्वारा चौराहे से कंपनीबाग आजाद प्रतिमा तक बड़ी संख्या में प्रतियोगियों ने कैंडल मार्च निकाला। जांच के लिए पूरे समय नारेबाजी होती रही। युवाओं ने शहर उत्तरी के भाजपा विधायक हर्ष बाजपेई को ज्ञापन भी सौंपा।
पत्रकार व समाजसेवी रतन दीक्षित ने कहा कि युवाओं की यह मांग जायज है। प्रधानमंत्री इस संबंध में निर्णय लें और अपना वादा पूरा कराएं। जांच से आयोग की कार्यप्रणाली की कलई खुलेगी और प्रतियोगियों को लाभ होगा। प्रतियोगियों ने पिछले पांच वर्षो की जांच सीबीआइ से कराने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि गड़बड़ी का आलम यह है कि कॉपी बदलने पर आरओ-एआरओ को निलंबित करना पड़ा है। इससे आयोग की कार्यशैली पर सवाल खड़े होते हैं। युवाओं ने उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह से न्याय करने की अपील की। यहां अमित कुमार सिंह, केके सिंह, सीपी पाठक, पवन प्रजापति, मनीष सिंह, करुणोश सिंह, नीरज पाठक आदि थे।