बागपत: प्राथमिक स्कूलों में प्रशासन तथा शिक्षा विभाग की छापामारी के बावजूद हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं। मंगलवार को बीएसए योगराज
¨सह ने दादरी गांव के जूनियर हाईस्कूल में छापा मारा तो वहां का ²श्य देख हैरान रह गए। बीएसए ने बताया कि हेडमास्टर बच्चे पढ़ाने के बजाए आराम की मुद्रा में एक पैर पर दूसरा पैर रखकर बैठे मिले। कक्षा छह से आठ तक के सभी बच्चों को अलग-अलग क्लास में बैठाने के बजाए एक ही कक्ष में बैठाकर पढ़ाने के नाम पर खानापूर्ति होती मिली। 27 बच्चों में 13 मौजूद मिले। हेडमास्टर समेत तीनों ही शिक्षकों का वेतन रोक दिया और जवाब तलब करेंगे।
प्राथमिक विद्यालय नंबर-दो बिनौली में भी बीएसए को गजब का नजारा देखने को मिला। कुल 110 नामांकित बच्चों में 107 बच्चे नदारद मिले हैं। दो शिक्षक मौजूद मिले और दो छुट्टी पर। स्कूल में बच्चों और पढ़ाई लिखाई के बजाए गंदगी का अंबार मिला। बीएसए ने दोनों ही शिक्षकों का वेतन रोक दिया और जवाब तलब किया। जूनियर हाईस्कूल बरनावा में दो शिक्षक गैर हाजिर मिले। दोनों का वेतन रोक दिया है। बीएसए ने कहा कि शिक्षकों को आत्ममंथन करना चाहिए कि सरकार इतना मोटा वेतन देती है। इसके बावजूद सरकार का कितना काम करते हैं।