लखनऊ : प्राइमरी स्कूल के गुरुजी ने बच्चों को भेजा आलू लाने, बाजार में मिल गए एडी बेसिक, बच्चों से काम करवाने पर शिवदासपुरी प्राइमरी स्कूल के टीचरों को थमाया नोटिस
एनबीटी, लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत बेसिक के सभी स्कूलों में राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया गया है। इसी के संदर्भ में गुरुवार को एडी बेसिक महेंद्र सिंह राणा की ओर से स्कूलों को निर्देश जारी किया गया। निर्देश में सिर्फ सरकारी स्कूलों में ही नहीं बल्कि शहर के निजी स्कूलों में भी राष्ट्रगान लागू करने की बात कही गई है।
एडी बेसिक महेंद्र सिंह राणा ने बताया कि शासन की ओर से यह निर्देश मिला था कि स्कूलों में राष्ट्रगान हो। उसी के अनुपानल में हमने निर्देश जारी कर दिया है। जल्द ही सभी स्कूलों में इसका कड़ाई से अनुपालन भी करवाया जाएगा। ऐसे में प्रार्थना के समय राष्ट्रगान करवाया जाएगा क्योंकि उस वक्त सभी बच्चे स्कूल में मौजूद रहते हैं। हालांकि यह आदेश शासन की ओर से सभी स्कूलों के लिए है लेकिन माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अपने स्कूलों के लिए अब तक कोई निर्देश नहीं जरी किया है।
स्कूलों में राष्ट्रगान हुआ अनिवार्य
मलहा में नव प्रवेश उत्सव देख खुश हुए
एडी बेसिक शिक्षा प्राइमरी स्कूल मलहा भी गए। यहां बच्चों का नव प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा था। समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को मेडल से पुरस्कृत किया गया। इस सत्र में नए छात्रों का सम्मान भी किया गया। एडी बेसिक ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी और समारोह की तरह क्लास में भी सक्रिय रहने की सीख दी।
टीचर को नहीं पता कितने एडमिशन हुए
माल के हिम्मतखेड़ा प्राइमरी स्कूल के निरीक्षण में क्लास से बच्चे नदारद मिले। यहां 83 बच्चे रजिस्टर्ड थे जबकि क्लास में मात्र 14 बच्चे मौजूद थे। एक टीचर से बच्चों के बारे में पूछा गया। उन्हें पता ही नहीं था कि नए सत्र में कितने बच्चों ने एडमिशन लिए हैं। बच्चों की संख्या बढ़ाकर सूचित करने के लिए कहा गया।
बेसिक के सभी स्कूलों को निर्देश जारी
एनबीटी, लखनऊ । प्राइमरी और जूनियर स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई के साथ सब्जी खरीदने जैसे मास्टरजी के घरेलू काम भी करने पड़ रहे हैं। एडी बेसिक शिक्षा महेंद्र सिंह राणा गुरुवार को निरीक्षण करने पहुंचे। मलिहाबाद बाजार में उन्हें दो बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में घूमते दिखे। पूछने पर बच्चों ने बताया कि वे शिवदासपुर प्राइमरी स्कूल में पढ़ते हैं। मास्टरजी ने उन्हें आलू लेने के लिए बाजार भेजा है। इसके बाद वे बच्चों के साथ स्कूल पहुंच गए। टीचरों से जवाब तलब किया तो उन्होंने बताया कि मिड- डे मील में आलू कम थे, इसलिए बच्चों को बाजार भेजा था। इस मामले में टीचरों को नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा यहां 59 छात्र रजिस्टर्ड हैं जबकि उपस्थित केवल 20 ही थे। इस पर शिक्षकों को सफाई करवाने और बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए।