बीईओ समेत एनपीआरसी व शिक्षक इधर से उधर
बस्ती : बेसिक शिक्षा विभाग में बुधवार को बड़े पैमाने पर फेरबदल हुआ। इसमें खंड शिक्षा अधिकारी समेत न्याय पंचायत समन्वयक व तीन शिक्षकों को इधर से उधर भेजा गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की इस कार्रवाई से शिक्षकों में खलबली मच गई। इस कार्रवाई मुख्यमंत्री की सख्ती के असर से जोड़ कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि जल्द ही अन्य लापरवाह शिक्षकों पर गाज गिर सकती है। बहादुरपुर के खंड शिक्षा अधिकारी राम बहादुर वर्मा का चार्ज छीनते हुए उनको जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अटैच कर दिया गया। नगर खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत ओझा को बहादुरपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। न्याय पंचायत समन्वयक पोखरनी दुर्गेश राव को हटा दिया गया जबकि प्राथमिक विद्यालय अठदमा की प्रधानाध्यापिका रीता शुक्ला को महादेवा प्राथमिक स्कूल व सहायक अध्यापक राधिका शुक्ला को प्राथमिक विद्यालय सपहा भेजा गया। इसी तरह से प्राथमिक विद्यालय गोनार के सहायक अध्यापक रमेश ¨सह को प्राथमिक विद्यालय अठदमा भेजा गया है। गौरतलब है कि प्राथमिक विद्यालय अठदमा में रसोइया चयन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था, जहां एमडीएम बनने को लेकर शिकायत की गई थी, जिस पर विभाग ने कार्रवाई की है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एमपी वर्मा ने बताया कि अभी कुछ शिक्षक और कार्रवाई होनी है।