प्रतापगढ़ : समायोजित शिक्षकों को एकता और संघर्ष से ही मिलेगी सफलता
प्रतापगढ़। समायोजित शिक्षकों की लड़ाई अब अंतिम दौर में है। ऐसे में कुछ लोग समायोजित शिक्षकों को फर्जी अफवाहों के जरिए गुमराह करने का प्रयास कर रहे है। लेकिन समायोजित शिक्षकों को गुमराह होने की जरूरत नहीं है, बल्कि वह अपनी एकता बनाए रखें। एकता और संघर्ष से ही सफलता मिलेगी। यह बातें सोमवार को शहीद उद्यान सभागार में आयोजित आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला कार्यकारिणी की बैठक में प्रांतीय सचिव रीना सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि समायोजित शिक्षकों के मामले में जल्दी-जल्दी सुप्रीम कोर्ट में डेट लगना ही साबित करता है कि अब समायोजित शिक्षकों का केस फाइनल होने की स्थिति में है। ऐसी दशा में संगठन की ओर से अगली सुनवाई को लेकर सारी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। रीना सिंह ने समायोजित शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि सुप्रीमकोर्ट से उनकी जीत पक्की है। बैठक में संगठनमंत्री अखिलेश के पिता के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। इस अवसर पर रामकृष्ण विश्वकर्मा, शशिकांत मिश्र, राज कुमार शुक्ल, शिव प्रसाद मिश्र, आदित्य नारायण तिवारी, राजेश मिश्र, संतोष यादव, विवेक सिंह, उमेंद्र सिंह, पंकज सिंह, कल्पना सिंह, ज्योत्सना पांडेय, गीता देवी, किरन मिश्रा, नीतू सिंह आदि मौजूद रही।