मीरजापुर : बैग से वंचित हैं परिषदीय बच्चे, समाजवादी बैग बांटने की थी तैयारी, अब तक जारी है इंतजार, इससे तमाम बच्चे उदास है ।
मीरजापुर : पिछला शैक्षणिक सत्र पूरा बीत गया लेकिन जिला बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित 1611 प्राथमिक एवं 599 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के तीन लाख 17 हजार विद्यार्थियों को बस्ता नहीं मिल सका। कहा जा रहा है कि पूर्व अखिलेश सरकार ने समाजवादी स्कूल बैग बांटने की पूरी तैयारी की थी लेकिन इसी बीच आचार संहिता लागू हो गई और जिले में यह योजना धरी की धरी रह गई। अब इस बार विभाग क्या करता है, यह देखना होगा। बच्चों में वितरण के लिए लखनऊ से लगभग पांच दर्जन स्कूल बैग को सैंपल के तौर पर भेजा गया था। उसी बैग को ध्यान में रखकर विभाग को जिले के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत सभी छात्र- छात्रओं के लिए बैग मंगाने थे लेकिन ऐसा हो नहीं सका। देर तो पहले ही हो गई थी और रही सही कसर लालफीता शाही ने पूरी कर दी।