पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शौचालय न हैंडपंप
संवाद सूत्र, आकू : चक गोवर्धनपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शौचालय व पेयजल के अभाव में बच्चों को स्कूल समय में ही घर तक जाना पड़ता है।
नहटौर थाना क्षेत्र के गांव चक गोवर्धनपुर में पहले प्राथमिक विद्यालय था। बाद में प्राथमिक विद्यालय परिसर में ही 2007-08 में पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निर्माण कराया गया। इस विद्यालय में 24 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। जब यह विद्यालय बना था तब मौके पर पुराना निर्माण ध्वस्त करा दिया गया था। शौचालय आदि भी तोड़ दिए गए थे, लेकिन स्कूल का भवन बनने के बाद न तो शौचालय बना और न ही यहां पर पेयजल की कोई व्यवस्था की गई। कलवा, छतर ¨सह, अरुण कुमार, दानिश, महेन्द्र ¨सह, जयराम ¨सह आदि का कहना है कि विभागीय अफसरों से शौचालय बनवाने की मांग उठाई थी, लेकिन अभी इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। खंड शिक्षाधिकारी सुभाष कुमार का कहना है कि शौचालय व हैंडपंप आदि की व्यवस्था सुचारु करने के लिए ग्राम प्रधान मुन्नी देवी को निर्देशित किया गया है। प्रधान ने बताया कि ग्राम पंचायत की बैठक में प्रस्ताव कर दिया गया है। बजट आते ही शौचालय निर्माण कराने के साथ ही हैंडपंप लगवा दिया जाएगा।