महराजगंज : परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार के सख्त तेवर को देखते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारी भी हरकत में, बीईओ ने अध्यापकों की ली क्लास, चेतावनी
जागरण संवाददाता, महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार के सख्त तेवर को देखते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारी भी हरकत में आए गए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी से लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भी स्कूलों में बच्चों की पाठशाला लगा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को पनियरा विकास खंड की खंड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव ने विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान जहां बच्चों को पढ़ाया, वहीं अध्यापकों को निष्ठा से दायित्वों के निर्वहन की चेतावनी दी। खंड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव ने आज पनियरा ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुआचाप प्रथम, द्वितीय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में नामांकन के सापेक्ष छात्र संख्या कम मिली। विद्यालय के समय-सारणी के अनुसार कक्षा का संचालन नहीं किया जा रहा था और एसएमसी, पंजिका पूर्ण नहीं थी, जिस पर उन्होंने अध्यापकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। खंड शिक्षा अधिकारी ने कक्षा पांच एवं आठ में गणित व विज्ञान छात्रों को पढ़ाएं। प्राथमिक विद्यालय कुआंचाप द्वितीय में ऊषा देवी, सत्येंद्र बहादुर, गायत्री , विश्वजीत शिक्षक उपस्थित मिले। छात्रों की नामांकित संख्या 96 के सापेक्ष उपस्थित 36 रही। प्रावि. कुआचाप प्रथम में उमेश कुमार, सरोज मदेशिया, सत्यप्रकाश वर्मा, शिवाली गुप्ता शिक्षक उपस्थित रहे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अनिरूद्ध निराला, सत्येंद्र कुमार, उपस्थित थे। विद्यालय में विवेक कुमार अनुदेशक बिना सूचना के अनुपस्थित रहे। विद्यालय में बच्चों का भोजन नहीं बन रहा था।
जागरण संवाददाता, महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार के सख्त तेवर को देखते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारी भी हरकत में आए गए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी से लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भी स्कूलों में बच्चों की पाठशाला लगा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को पनियरा विकास खंड की खंड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव ने विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान जहां बच्चों को पढ़ाया, वहीं अध्यापकों को निष्ठा से दायित्वों के निर्वहन की चेतावनी दी। खंड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव ने आज पनियरा ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुआचाप प्रथम, द्वितीय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में नामांकन के सापेक्ष छात्र संख्या कम मिली। विद्यालय के समय-सारणी के अनुसार कक्षा का संचालन नहीं किया जा रहा था और एसएमसी, पंजिका पूर्ण नहीं थी, जिस पर उन्होंने अध्यापकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। खंड शिक्षा अधिकारी ने कक्षा पांच एवं आठ में गणित व विज्ञान छात्रों को पढ़ाएं। प्राथमिक विद्यालय कुआंचाप द्वितीय में ऊषा देवी, सत्येंद्र बहादुर, गायत्री , विश्वजीत शिक्षक उपस्थित मिले। छात्रों की नामांकित संख्या 96 के सापेक्ष उपस्थित 36 रही। प्रावि. कुआचाप प्रथम में उमेश कुमार, सरोज मदेशिया, सत्यप्रकाश वर्मा, शिवाली गुप्ता शिक्षक उपस्थित रहे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अनिरूद्ध निराला, सत्येंद्र कुमार, उपस्थित थे। विद्यालय में विवेक कुमार अनुदेशक बिना सूचना के अनुपस्थित रहे। विद्यालय में बच्चों का भोजन नहीं बन रहा था।