महराजगंज : ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक पर लगाए गंभीर आरोप, प्रभारी का स्थानांतरण करके ही आरोप की पूरी जांच करने का किया मांग
महराजगंज :सिसवा क्षेत्र के ग्राम गोपाला की प्रधान परमशीला के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सदर तहसील दिवस में एसडीएम को पत्रक देते हुए गांव के ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात प्रभारी प्रधानाध्यापक रामचंद्र कन्नौजिया के खिलाफ जांच कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने अपने पत्रक में लिखा कि प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा लगातार आर्थिक अपराध किया जा रहा है। पूर्व बीएसए डा. रामहजूर के कार्यकाल में प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा ग्राम शिक्षा निधि, मध्यान्ह भोजन व विद्यालय प्रबंध समिति के खातों का एकल संचालन किया गया। यही नहीं एमडीएम में छात्रों की अधिक संख्या दर्शा कर धन निकाला गया। मनमाने तरीके से रसोईया को रखना व निकालना इनकी आदत में है। विभागीय नियमों के विपरीत बिना मानक पूरा किए ही ड्रेस की धनराशि आहरित कर ली गई। ग्रामीणों ने कहा कि जांच से पूर्व उन्हें अन्यत्र विद्यालय पर स्थानांतरित कर दिया जाए, ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके। पत्रक देने के दौरान संतु, प्रमिला, रामाश्रस, निर्मल, रीना, , ममता, रमाशंकर, दीनानाथ समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ जांच की मांग।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...