लखनऊ : परशुराम जयंती को घोषित करें अवकाश, सभी महापुरुषों पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित है लेकिन भगवान परशुराम की जयंती पर अवकाश घोषित नहीं
लखनऊ : ब्राह्मणों को एकजुट होकर चलना होगा तभी समाज का विकास होगा। सभी महापुरुषों पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित है लेकिन भगवान परशुराम की जयंती पर अवकाश घोषित नहीं है। ब्राह्मण समाज ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का काम किया है।
भाजपा को चाहिए कि भगवान परशुराम का अवकाश घोषित करे। यह बात लाटूश रोड स्थित शिमला पैलेस में राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा की प्रांतीय बैठक में राष्ट्रीय सलाहकार अरुण अग्निहोत्री ने कही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष पांडे ने कहा कि आपस में एकता बनाकर चलना है। उन्होंने बताया कि आगामी 28 अप्रैल को परशुराम जयंती के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री, गोवा के मुख्यमंत्री, उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया है। बैठक में गौरव कौशिक, आशीष दुबे, राहुल मिश्र, महेश शर्मा, मुकुट शुक्ला, मधुकर तिवारी, गौरव पाण्डेय, रमेश नोटियाल, लव तिवारी सहित 70 जिलों के अध्यक्ष मौजूद रहे।