शिक्षिका से अभद्र व्यवहार पर शिक्षक निलंबित
जासं, मथुरा : मांट ब्लॉक के एक परिषदीय विद्यालय में तैनात सहायक शिक्षक अजयपाल ¨सह का शिक्षामित्र से समायोजन हुआ था। समायोजित शिक्षामित्र को मांट ब्लॉक में तैनाती मिली। इसी विद्यालय में 16000 शिक्षक भर्ती में एक शिक्षिका की तैनाती हुई। शिक्षका के साथ समायोजित शिक्षक ने अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। शिक्षिका के विरोध और दबाव के कारण शिक्षक ने लिखित रूप से माफी भी मांगी। शिक्षिका का अस्थाई संबद्धीकरण अन्य विद्यालय में कर दिया गया। शिक्षक शराब पीकर उस विद्यालय में भी अभद्रता करने लगा। शिक्षिका ने 25 मार्च को बीएसए, खंड शिक्षाधिकारी से शिकायत की। जांच में खंड शिक्षाधिकारी मांट ने शिक्षक को निलंबित करने की संस्तुति की। खंड शिक्षाधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। नंदगांव के एक विद्यालय में संबध किया गया है।