लखनऊ : मानदेय समेत अन्य मांगों को लेकर कस्तूरबा विद्यालय के अंशकालिक शिक्षकों ने सोमवार को सीएम आवास के सामने प्रदर्शन किया।
लखनऊ। मानदेय समेत अन्य मांगों को लेकर कस्तूरबा विद्यालय के अंशकालिक शिक्षकों ने सोमवार को सीएम आवास के सामने प्रदर्शन किया।
कस्तूरबा गांधी बावि शिक्षक शिक्षणेत्तर यूनियन आल इण्डिया एसो. के अध्यक्ष अतुल बंसल ने बताया कि उर्दू पढ़ाने वाले अंशकालिक शिक्षकों का मानदेय वर्ष 72 सौ से बढ़ाकर 12 हजार कर दिया गया, पर हिन्दी, संस्कृत व अन्य विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों का मानदेय 72 सौ से पांच हजार कर दिया गया।
वह बीते कई वर्षों से एक समान मादेय की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस दौरान गणेश प्रसाद सिंह, योगेश वर्मा, सीमा सिंह, अतुल दीक्षित आदि लोग शामिल रहे।