इलाहाबाद : परिषदीय स्कूल में पुआल रख दबंग ने किया कब्जा
प्रतापपुर, इलाहाबाद: विकास खंड प्रतापपुर के प्राथमिक विद्यालय बरेंद्र में गांव के एक दबंग ने कई साल से कब्जा जमा रखा है। स्कूल कक्ष में वह पुआल व भूसा रखा हुआ है। जिससे मजबूरी में बच्चे पुआल के ढेर पर गंदगी के बीच बैठकर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों की शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश है।
प्राथमिक विद्यालय बरेंद्र की स्थापना 1971 एवं भवन का निर्माण 1987 में हुआ। वर्तमान शिक्षण सत्र में तकरीबन डेढ़ सौ विद्यार्थी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। विद्यालय में गांव के सुधीर कुमार यादव ने स्कूल के एक कक्ष में भूसा एवं ईंधन तथा परिसर में मटर, अरहर व पुआल की कुट्टी समेत खलिहान लगा रखा है। जिससे विद्यालय में गंदगी व्याप्त है। 1गुरुवार को मामले की शिकायत ग्राम प्रधान केदार नाथ यादव ने खंड शिक्षा अधिकारी प्रतापपुर एवं सरायममरेज पुलिस से की गई है। गांव के गुलाब चंद्र यादव, राम मिलन मौर्य, जय प्रकाश हरिजन, शांति कुमार आदि ने उच्चाधिकारियों से विद्यालय के कक्ष एवं परिसर में किया गया अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। मामले में प्रतापपुर के खंड शिक्षा अधिकारी सीताराम यादव का कहना है कि विद्यालय परिसर में भूसा व खलिहान रखने की शिकायत पर मौका मुआयना किया गया तथा कब्जा करने वाले से वार्ता भी किया गया लेकिन महिला का कहना है कि उक्त विद्यालय मेरी जमीन में है हम इस पर से कब्जा नही हटाएंगे। महिला होने के कारण उनसे ज्यादा बात नही की गई। इसके लिए अब कानून का सहारा लिया जाएगा।
हाई स्कूल की निरस्त परीक्षा 21 को :
मांडा,इलाहाबाद : मंगला प्रसाद इंटर कालेज बामपुर हाई स्कूल विज्ञान की निरस्त परीक्षा 21 अप्रैल को सुबह साढ़े सात बजे से जीआइसी इलाहाबाद केंद्र पर होगी जबकि इंटर इतिहास इतिहास प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा 22 अप्रैल को साढ़े सात बजे मेरी वानामेकर गल्र्स कालेज इलाहाबाद में आयोजित की गयी है। यह जानकारी प्रधानाचार्य संतोष यादव ने दी है।