वाराणसी : अनुदेशकों का नवीनीकरण रद करने का कारण बताना होगा
वाराणसी। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कार्यरत अनुदेशकों का नवीनीकरण रद करने के लिए कारण बताना होगा। शासन ने निर्देश दिया है कि नवीनीकरण का कार्य यथाशीघ्र पूरा कर लिया जाए।
बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव की ओर से सभी खंड शिक्षाधिकारी को फार्मेट भेजा गया है। उन्हें अनुदेशकों के कार्य, व्यवहार और आचरण सम्बन्धी विवरण प्रधानाध्यापक से अंकित करवाना है। संस्तुति स्पष्ट होनी चाहिए। अगर किसी के बारे में संस्तुति नहीं करनी है तो उसका कारण भी स्पष्ट बताना पड़ेगा। कार्य और व्यवहार के आधार पर ही अनुदेशकों का नवीनीकरण होगा। फार्मेट के साथ नियुक्ति पत्र की छाया प्रति भी लगानी है।
जिले में जूनियर हाईस्कूल में करीब पांच सौ अनुदेशक कार्य कर रहे हैं। शासन ने निर्देश दिया है कि उनका नवीनीकरण समय से किया जाए। इसलिए कार्रवाई शुरू हो गई है। बीएसए ने बताया है कि संस्तुति आते ही नियमतिकरण का काम पूरा हो जाएगा।