अब जींस-टीशर्ट में स्कूल नहीं जा सकेंगे गुरुजी
जागरण संवाददाता, मऊ : अब मास्टर साहब की ड्रेस पर योगी सरकार की नजर टेढ़ी हो गई है। बकायदा फरमान जारी कर बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों व पहली कक्षा से आठवीं तक के सभी मान्यता प्राप्त व परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के जींस-टीशर्ट पहन कर स्कूल आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब उन्हें सामान्य वेशभूषा में ही विद्यालय में उपस्थित होना होगा। इसे लेकर की गई कोई लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को भी यह निर्देश जारी कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि शिक्षक समाज की महत्वपूर्ण कड़ी है। बच्चे न केवल उनके पढ़ाए गए सबक सीखते हैं, बल्कि उनके चरित्र और आचरण से भी बहुत कुछ सीखते हैं। ऐसे में शिक्षकों का शिष्ट व विशिष्ट व्यवहार होना आवश्यक है। कहा कि शासन के निर्देशानुसार प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के जींस-टीशर्ट पहनने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। कार्यालय की समय सीमा में यदि कोई कर्मचारी जींस-टीशर्ट में पाया गया तो उसके खिलाफ संबंधित दंड विधान के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके अनुपालन में कोई कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी। उधर, खंड शिक्षा अधिकारी बीरबल राम ने कहा कि निर्देश का पालन कराया जाएगा। शिक्षकों को शिष्ट वस्त्र पहन कर ही विद्यालय आना चाहिए। ऐसा न करने वाले दंड के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे।
शिक्षिकाएं क्या पहनेंगी बीएसए मौन
बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार की ओर से जारी पत्रांक संख्या 100-4/2017 के अनुसार शिक्षिकाओं के जींस-टॉप पहनने या न पहनने पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। बता दें कि स्कूलों में शिक्षिकाएं भी विभिन्न प्रकार के ड्रेस पहनकर आती हैं। जिनमें साड़ी, समीज-सलवार, जींस-कुर्ता, टॉप-लेगींग आदि शामिल हैं। सवाल पूछे जाने पर बीएसए ने कहा कि फिलहाल पुरुषों के जींस टी-शर्ट पहनने पर रोक लगाई गई है। आगे कोई निर्देश इस संबंध में आएगा तो देखा जाएगा।