अमेठी : अब प्रदेश के स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीनें व सीसीटीवी लगेंगे
अमेठी। अब प्रदेश के स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीनें व सीसीटीवी लगेंगे
सरकार का फरमान
प्रार्थना स्थल पर बच्चों को महापुरुषों के विचार और दिन की प्रमुख खबरों की जानकारी देने के निर्देश
विद्यालय पत्रिका का होगा प्रकाशन, प्रतियोगिताओं पर रहेगा जोर
अमेठी। रवीन्द्र तिवारी
जिले के माध्यमिक विद्यालयों में जल्द ही बायोमीट्रिक मशीनें व सीसीटीवी लगेंगे। स्कूल की साफ-सफाई पर जोर दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रार्थना स्थल पर बच्चों में देशभक्ति भावना जागृत करने के लिए महापुरुषों के विचार व देश-दुनिया की ताजा खबरों की जानकारी भी दी जाएगी।
नई सरकार में प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों में जल्द ही आमूलचूल परिवर्तन नजर आने लगेगा। इसके लिए शिक्षा निदेशक माध्यमिक उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र जारी कर संबंधित निर्देश दिए हैं। निर्देशों के तहत प्रत्येक कार्यदिवस में विद्यालय खुलने से पूर्व परिसर, शिक्षण कक्षों व शौचालयों की प्रतिदिन साफ-सफाई अनिवार्य है। शिक्षण कार्य शुरू होने से पूर्व सामूहिक प्रार्थना सभा आयोजित होगी। प्रार्थना के बाद बच्चों में सदाचार व देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए उन्हें महापुरुषों के जीवन व उनके विचारों के बारे में बताया जाएगा। यही नहीं उस दिन प्रकाशित समाचार पत्रों के मुख्य अंशों से भी बच्चों को अवगत कराया जाएगा। बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण, पोस्टर, निबन्ध प्रतियोगिता, अन्ताक्षरी, स्काउटिंग एवं गाइड, खेल गतिविधियां व पौधरोपण जैसे कार्यक्रम भी समय-समय पर आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इनसेट----
अब स्कूलों में होगी बायोमीट्रिक मशीन से हाजिरी-------------------
विद्यालय में शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए बायोमीट्रिक मशीनें व सीसीटीवी लगवाए जाएंगे। राजकीय विद्यालयों में इसकी व्यवस्था आकस्मिक व्यय मद एवं ब्वायज फंड से की जाएगी। वहीं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में विकास मद से सीसीटीवी व बायोमैट्रिक मशीन लगाई जाएगी।
इनसेट-----
होगा विज्ञान क्लब का गठन
विद्यालय में विज्ञान क्लब का गठन किया जाएगा। विज्ञान क्लब के जरिए छात्रों को विज्ञान माडल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके साथ ही बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को निखारने के लिए विद्यालय पत्रिका के प्रकाशन पर बल देने के लिए कहा गया है।
कोट---
होगा शासनादेश का अनुपालन
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओमप्रकाश मिश्र का कहना है कि इस संबंध में शिक्षा निदेशक का पत्र मिला है। जिसके बाद सभी शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, संस्कृत, वित्त विहीन, आईसीएसई व सीबीएसई विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र भेजकर जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।