कुशीनगर : क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में मानक के विपरीत अध्यापकों की तैनाती के कारण शिक्षा व्यवस्था बदहाली की शिकार हो कर रह गई
*खैरटवां, कुशीनगर । क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में मानक के विपरीत अध्यापकों की तैनाती के कारण शिक्षा व्यवस्था बदहाली की शिकार हो कर रह गई है, जिससे परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन का माहौल नहीं बन पा रहा है। ग्राम सिंघाडी के प्राथमिक विद्यालय में 74 छात्रों पर 4 सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय राजमंदिर में 64 छात्रों पर चार सहायक अध्यापक, खभराभार अगली टोला पर 70 छात्रों पर तीन शिक्षकों की तैनाती है। वहीं खभराभार कचहरी टोला प्राथमिक विद्यालय पर 104 छात्रों के सापेक्ष मात्र एक अध्यापक की ही तैनाती है। प्राथमिक विद्यालय पचार पर 104 छात्रों पर चार अध्यापकों की तैनाती है। इसके अलावा अन्य विद्यालयों पर भी मानक 30:1 के विपरीत अध्यापकों की तैनाती है, जो परिषदीय विद्यालयों में जिम्मेदार अधिकारियों के मनमानेपन को उजागर कर रहा है। इस प्रकार की तैनाती के संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारी जवाब देने से कतरा रहे हैं। खभराभार कचहरी टोले के प्राथमिक विद्यालय पर बुधवार को 104 छात्रों में 63 छात्र तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक व रसोइया उपस्थित थे। विद्यालय परिसर के हैंडपंप से दूषित जल निकल रहा है, जिसके संबंध में एनपीआरसी, रामसुभग प्रसाद ने बताया कि दूषित जल देने वाले हैंडपंप की सूचना संबधित विभाग को कई बार दिया गया है। 1सड़क पर जलजमाव, परेशानी1रगड़गंज, कुशीनगर: मोतीचक विकास खंड के गांव बड़हरा लक्ष्मीपुर के टोला जगरनाथपुर में सड़क पर जलजमाव के कारण ग्रामीण परेशान हैं। सड़क पर फैले गंदे पानी के दुर्गंध से आस-पास, घरों में रहना मुश्किल हो गया है। सड़क से होकर जाने वाले राहगीर जिम्मेदारों को कोसते रहते हैं। ग्रामवासी जयनरायन चौधरी के घर के पास खड़ंजा पर जलजमाव हो जाता है। समस्या लगभग दो साल से बनी हुई है। गांव के राजू पटेल, शिवदत्त यादव, आसन यादव, अनिरुद्ध साहनी आदि ने मांग की है।जागरण संवाददाता, खैरटवां, कुशीनगर: क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में मानक के विपरीत अध्यापकों की तैनाती के कारण शिक्षा व्यवस्था बदहाली की शिकार हो कर रह गई है, जिससे परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन का माहौल नहीं बन पा रहा है। ग्राम सिंघाडी के प्राथमिक विद्यालय में 74 छात्रों पर 4 सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय राजमंदिर में 64 छात्रों पर चार सहायक अध्यापक, खभराभार अगली टोला पर 70 छात्रों पर तीन शिक्षकों की तैनाती है। वहीं खभराभार कचहरी टोला प्राथमिक विद्यालय पर 104 छात्रों के सापेक्ष मात्र एक अध्यापक की ही तैनाती है। प्राथमिक विद्यालय पचार पर 104 छात्रों पर चार अध्यापकों की तैनाती है। इसके अलावा अन्य विद्यालयों पर भी मानक 30:1 के विपरीत अध्यापकों की तैनाती है, जो परिषदीय विद्यालयों में जिम्मेदार अधिकारियों के मनमानेपन को उजागर कर रहा है। इस प्रकार की तैनाती के संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारी जवाब देने से कतरा रहे हैं। खभराभार कचहरी टोले के प्राथमिक विद्यालय पर बुधवार को 104 छात्रों में 63 छात्र तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक व रसोइया उपस्थित थे। विद्यालय परिसर के हैंडपंप से दूषित जल निकल रहा है, जिसके संबंध में एनपीआरसी, रामसुभग प्रसाद ने बताया कि दूषित जल देने वाले हैंडपंप की सूचना संबधित विभाग को कई बार दिया गया है। 1सड़क पर जलजमाव, परेशानी1रगड़गंज, कुशीनगर: मोतीचक विकास खंड के गांव बड़हरा लक्ष्मीपुर के टोला जगरनाथपुर में सड़क पर जलजमाव के कारण ग्रामीण परेशान हैं। सड़क पर फैले गंदे पानी के दुर्गंध से आस-पास, घरों में रहना मुश्किल हो गया है। सड़क से होकर जाने वाले राहगीर जिम्मेदारों को कोसते रहते हैं। ग्रामवासी जयनरायन चौधरी के घर के पास खड़ंजा पर जलजमाव हो जाता है। समस्या लगभग दो साल से बनी हुई है। गांव के राजू पटेल, शिवदत्त यादव, आसन यादव, अनिरुद्ध साहनी आदि ने मांग की है।