लखीमपुर-खीरी : डीएम ने किया बीएसए कार्यालय का निरीक्षण सामने आया लेखा विभाग का सच, डीएम ने दो मामलों में सीडीओ को सौंपी जांच, काफिला छोड़ अकेले निरीक्षण करने पहुंचे थे डीएम
लखीमपुर-खीरी। डीएम आकाशदीप शनिवार की दोपहर अचानक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंच गए। खास बात यह है कि डीएम ने अपना पूरा अमला सड़क पर छोड़ दिया और अकेले कार्यालय की ओर पैदल चल पड़े। डीएम आकाशदीप ने बीएसए कार्यालय के एक-एक पटल पर जाकर स्वयं पूछताछ की। पटल लिपिकों से उनके कार्यदायित्व के प्रति पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की नसीहत दी।
बताते चले कि जिलाधिकारी ने बीएसए कार्यालय की पेंशन संबंधी शिकायतों का संज्ञान लेते हुए आज का दौरा किया। डीएम के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय भीरा द्वितीय से करीब डेढ़ वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हो चुकी कानिज फातिमा को अभी तक पेंशन न मिल पाने की शिकायत मिली। डीएम को शिकायतकर्ता ने बताया कि वह बराबर दौड़ रही है। अभी तक उसको पेंशन नहीं मिल पाई है। जिसका डीएम ने तुरंत संज्ञान लिया और वित्त एवं लेखधिकारी को बुलाकर पूरे प्रकरण की जानकारी की तो पता चला कि उक्त सेवानिवृत्त महिला की कोई जांच तीन सदस्यीय टीम कर रही है जांच टीम में खंड शिक्षा अधिकारी बांकेगंज, ईसानगर और डीसी एमडीएम है।
एक वर्ष बीतने पर भी उक्त जांच समिति अभी तक जांच पूर्ण नहीं कर पाई है जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए पूरे मामले की जांच मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल को सौंप दी है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लालजी त्रिपाठी जो पूर्व में सेवानिवृत्त हो चुके हैं और सेवानिवृत्त के उपरांत गत चार वर्षों से निरंतर कार्यालय आकर पेंशन आदि प्रकरण का कार्य कर रहे है इस मामलों को गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण की जांच भी सीडीओ को सौंपी है।