श्रावस्ती : बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी इकौना के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण करने निकलीं तो स्कूल की असलियत देख कर रह गई दंग
इकौना(श्रावस्ती): बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी इकौना के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण करने निकलीं तो स्कूल की असलियत देख कर दंग रह गई। कहीं शिक्षक व शिक्षामित्र गायब थे तो कहीं छात्र नदारद। स्कूल में गंदगी की भरमार देख उनके गुस्से का पारा चढ़ गया। एक शिक्षक व शिक्षामित्र का वेतन काटने का निर्देश दिया तो एक प्रधान शिक्षक को प्रतिकूल प्रवृष्टि एवं एक वेतनवृद्धि रोकने के आदेश दिए हैं।
बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय जयचंदपुर कटघरा का निरीक्षण किया तो यहां शिक्षामित्र आराधना शुक्ला गायब थीं। प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर बनकट की सहायक अध्यापक मंजरी श्रीवास्तव भी गायब थीं। दोनों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश उन्होंने दिया। प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर बनकट के अभिलेख अधूरे थे। इस पर प्रधान शिक्षक सीमा यादव को फटकार लगाई। प्राथमिक विद्यालय रघुवीरपुरवा में छात्रों की उपस्थिति कम होने पर प्रधान शिक्षक कृष्णकांत सिंह को चेतावनी दी। प्राथमिक पाठशाला अकबरपुर में गंदगी पर प्रधान शिक्षक आरती को चेतावनी दी। प्राथमिक विद्यालय बैदौरा मसरिक में 86 की जगह मात्र तीन छात्र उपस्थित थे। विद्यालय परिसर से अलग उच्च प्राथमिक विद्यालय में संचालित किया जा रहा था। इस पर प्रधान शिक्षक सत्य प्रकाश पाठक को प्रतिकूल प्रवृष्टि एवं एक वेतनवृद्धि रोकने का आदेश उन्होंने दिया।