बदलेगा परिषदीय स्कूलों की यूनिफार्म का रंग
अमरोहा । परिषदीय स्कूलों के के छात्र-छात्राओं के यूनिफार्म का कलर जल्द ही बदल जाएगा। नई सरकार की सोच इस ओर इशारा कर रही है। विभाग के अफसर भी ड्रेस को बदलने के हिमायती हैं। इसके चलते जल्द ही बेसिक स्कूलों के विद्यार्थी आकर्षक रंग की यूनिफार्म में नजर आएंगे।
जिले में परिषदीय स्कूलों की संख्या करीब 1574 है। इनमें करीब 1079 प्राथमिक विद्यालय हैं, जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालयों की संख्या करीब 495 है। इनमें करीब एक लाख दस हजार विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं। इनमें प्राइमरी में करीब साढ़े 81 हजार और उच्च प्राथमिक विद्यालय में करीब 23 हजार विद्यार्थी हैं। सरकार इन बच्चों को शिक्षा के साथ किताबें, यूनिफार्म और मिड-डे-मील मुफ्त में मुहैया कराती है। हर साल बच्चों को प्रदेश सरकार दो सेट यूनिफार्म देती है। इस यूनिफार्म का रंग खाकी है। 2012 में सपा सरकार सफेद व नीली रंग की यूनिफार्म को बदलकर खाकी का रंग दिया था। उसके बाद से लगातार इस कलर की यूनिफार्म बच्चे पहनते आ रहे हैं। इस यूनिफार्म पर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ भी ऐतराज जता चुके हैं। उन्होंने कहा था कि यह ड्रेस होमगार्ड की वर्दी की तरह है। इसके बाद शिक्षकों और संगठनों ने भी खाकी रंग के यूनिफार्म का कई बार विरोध किया है। शिक्षकों का कहना था कि खाकी रंग की यूनिफार्म पहनने से बच्चे कतराते हैं। मगर कभी सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया। अब जब मुख्यमंत्री ने इस पर ऐतराज जताया है तो अभिभावक भी इसके पक्षधर हो गए हैं। इसके बाद अफसरों ने इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है। सूत्रों की माने तो बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के सामने जो पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया उसमें यूनिफार्म का रंग बदलने की सिफारिश की है। यूनिफार्म का रंग बदलने के लिए लगभग सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है। बस शासनादेश जारी होना बाकी है, हालांकि यूनिफार्म किस रंग की होगी, इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।