फर्रुखाबाद : नवागन्तुक जिलाधिकारी रावेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में बैठकर स्वास्थ्य व शिक्षा को चुस्त दुरुस्त करने के लिये फरमान जारी कर दिया
फर्रुखाबाद: नवागन्तुक जिलाधिकारी रावेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में बैठकर स्वास्थ्य व शिक्षा को चुस्त दुरुस्त करने के लिये फरमान जारी कर दिया| उन्होंने बीएसए व सीएमओ को नोटिस जारी किये है| सबसे जादा सख्त वह बीएसए कार्यालय में दुकान सजाये व्लाक लिपिकों पर दिखे| उन्होंने आदेश जारी कर उन्हें अपने सम्बन्धित व्लाक में बैठकर कार्य करने के लिये कहा गया है|
डीएम ने कहा की जो सरकारी डाक्टर नियम विरुद्ध अपना अस्पताल चला रहे है उन पर कार्यवाही होना तय है| उन्होंने तहसील व व्लाक स्तर पर पर खुले निजी चिकित्सालय की सूची दो दिन के भीतर तबल की है| उन्होंने माना की अधिकांश विधालयों के शिक्षक अनुपस्थित रहते है| सबसे जादा कटरी क्षेत्र के विधालयो के अध्यापक गायब रहते है| मिडिया से बातचीत में उनसे सबाल किया गया कि जब व्लाक में बैठने वाले लिपिक बीएसए कार्यालय में कार्यालय खोलकर बैठेगे तो शिक्षक को 20 से 40 किलो मीटर दूर आना पढ़ता है| इससे शिक्षा प्रभावित होती है|
इस पर उन्होंने बताया कि बीएसए को तत्काल प्रभाव से नोटिस जारी कर व्लाक लिपिकों को अपने अपने क्षेत्रो में बैठने के आदेश जारी करने की बात कही|
डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी पत्र जारी करने का निर्देश दिया। बीएसए से प्रति सप्ताह जिले के 3 ब्लाकों में 3 -3 विद्यालयों का निरीक्षण कर गैरहाजिर अध्यापकों छात्रों के साथ ही मिड डे मील के बारे में जानकारी करें। खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रति सप्ताह क्षेत्र के 10 विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। बीएसए को निरीक्षण आख्या प्रति सोमवार शाम 7 बजे आवश्यक रूप से कार्यालय में देने की भी हिदायत दी गई।