वाराणसी : बीएसए ने गैरहाजिर शिक्षिका को किया निलंबित
वाराणसी। बीएसए ने गुरुवार को काशी विद्यापीठ और आराजीलाइन ब्लॉक के कुछ स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई गड़बड़ी मिली। गैर हाजिर एक शिक्षिका को निलंबित कर दिया। इसी तरह एक कक्षाध्यापिका और प्रधानाध्यापक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। अधिकतर स्कूलों में उपस्थिति कम मिली।
बीएसए जयकरन सिंह यादव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान लोहता स्थित प्राथमिक विद्यालय में सफाई नहीं थी और बच्चों की उपस्थिति भी कम रही। इस पर प्रधानाध्यापिका चेतावनी दी गई। शिक्षा की गुणवत्ता भी संतोषजनक नहीं थी। कक्षा चार में कुछ छात्रों को गुणा-भाग करने को कहा गया लेकिन वे कर नहीं पाए। इस पर कक्षाध्यापिका का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया है।
प्राथमिक विद्यालय (रामरायपुर) में उपस्थिति कम मिलने पर प्रधानाध्यापिका को चेतावनी दी गई। प्रथामिक विद्यालय अनंतपुर में एक शिक्षिका बगैर सूचना के तीन दिन से गायब थीं। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया। यहां पर भी छात्रों की उपस्थिति काफी कम थी। इसी तरह पूर्व प्राथमिक विद्यालय (अनंतपुर) में भी अभिलेखों का रखरखाव सही नहीं था। छात्रों की उपस्थिति काफी कम थी। इसे लापरवाही मानते हुए प्रधानाध्यापक की वेतनवृद्धि रोक दी गई है। प्राथमिक विद्यालय (छितौनी) में बच्चे कम मिले। उपस्थिति बढ़ाने का कोई प्रयास नहीं किया गया। शिक्षक डायरी भी पूरी नहीं थी। प्रधानाध्यापक को चेतावनी दी गई। कुछ दिन पहले ही बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए किए निरीक्षण की आख्या तलब की थी।