इलाहाबाद : सात दिन में मांगी चयन वेतनमान की पत्रावली, परिषदीय स्कूलों के जिन शिक्षकों को चयन/प्रोन्नत वेतनमान नहीं मिल सका है उनके लिए उम्मीद जगी
इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता । परिषदीय स्कूलों के जिन शिक्षकों को चयन/प्रोन्नत वेतनमान नहीं मिल सका है उनके लिए उम्मीद जगी है। बीएसए हरिकेश यादव ने 12 अप्रैल को सभी खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र जारी कर लंबित पत्रावली एक सप्ताह में मांगी है। जिन शिक्षकों के वेतन की कटौतियां की गई है उनसे आवेदन पत्र लेकर रिपोर्ट देने के निर्देश खंड शिक्षाधिकारियों को दिए हैं।
अंतर जनपदीय तबादले से आए जिन शिक्षकों के वेतन एरियर लंबित उनके बिल वित्त्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा है। दस साल तक एक पद पर अविरत सेवा के लिए चयन वेतनमान दिया जाता है। हालांकि जसरा और फूलपुर आदि विकास खंडों के शिक्षक चयन वेतनमान को लेकर परेशान हैं।