शाहजहांपुर : व्हाट्सएप ग्रुप पर सेल्फी से लगेगी गुरु जी की हाजिरी
शाहजहांपुर । शिक्षकों की विद्यालय में लेट-लतीफी को खत्म करने के लिए शिक्षा विभाग ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। प्राइवेट सेक्टर की तरह अब शिक्षकों को स्कूल में पहुंचकर स्टाफ के साथ सेल्फी लेकर व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजना होगी। सेल्फी नहीं भेजने पर उनकी अनुपस्थिति मानी जाएगी। ग्रुप पर डीएम की निगरानी रहेगी ।
डीएम के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग हर ब्लाक के लिए अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाने जा रहा है। ग्रुप पर प्रत्येक स्कूल के इंचार्ज को जोड़ा जाएगा। इस व्हाट्सएप ग्रुप पर सिर्फ शिक्षकों की हाजिरी लगेगी। एक मई से यह व्यवस्था लागू करने की तैयारी है। शिक्षकों को सवेरे आठ बजे पहुंचने पर अपने स्टाफ के साथ स्कूल में सेल्फी खींचकर ग्रुप पर डालनी होगी। निर्धारित समय तक सेल्फी ग्रुप पर पहुंचना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर शिक्षक को गैरहाजिर माना जाएगा।
कॉल सेंटर से रहेगी निगरानी
डीएम ने शिक्षकों की हाजिरी पर निगाह रखने के लिए कॉल सेंटर भी बनाया है। इस कॉल सेंटर के माध्यम से शिक्षकों की उपस्थिति पर निगरानी की जाएगी। इस नई व्यवस्था से शिक्षकों में खलबली मची हुई है।
*फोटो नहीं तो वेतन नहीं*
व्हाट्सएप ग्रुप पर सवेरे आठ बजे सेल्फी भेजनी होगी। तय समय से देरी से सेल्फी आने पर शिक्षक को अनुपस्थित माना जाएगा। उसका वेतन भी काटा जा सकता है।
हर ब्लाक का अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप होगा। उसमें प्रत्येक स्कूल का एक शिक्षक जुड़ा जाएगा। सेल्फी भेजने का एक मई से शिक्षकों को करना होगा। फोटो को उनकी हाजिरी माना जाएगा।
देवेंद्र पांडेय, बीएसए