लखनऊ : काकोरी के प्राइमरी स्कूल में नहीं नहीं मिली टीचर, एबीएसए को नोटिस
लखनऊ । काकोरी के प्राथमिक स्कूल का एसडीएम ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधान अध्यापिका मौके पर मौजूद नहीं मिलीं। इस पर एसडीएम ने प्रधानाध्यापिका के साथ एबीएसओ को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
एसडीएम सदर व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राजकमल शनिवार को काकोरी का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान वह इमालीताला प्राथमिक स्कूल भी पहुंचे यहां उन्होंने प्रधानाध्यापिका के बारे में पूछा तो मौके पर मौजूद अध्यापिका टालमटोल करने लगीं। इस पर एसडीएम ने प्रधान अध्यापिका से मोबाइल पर बात कराने को कहा। फोन पर दूसरी तरफ से जवाब मिला कि स्कूल आई थी लेकिन अभी कुछ मिनट पहले ही यहां से निकली हूं। इस पर एसडीएम ने स्कूल के बच्चों से पूछा तो उन्होंने बताया कि वह आज स्कूल आई ही नहीं।
एसडीएम ने इस पर लापरवाही के लिए प्रधानाध्यापिका के साथ सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी दोषी मानते हुए दोनों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। साथ ही स्कूल के हाजिरी रजिस्टर को मंगवा कर उसको भी चेक किया। इसके अलावा एसडीएम ने स्कूल के बच्चों से पढ़ाई के विषय में बात की। स्कूल की सफाई व्यवस्था भी देखी।