महराजगंज : सर्व शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत समस्त छात्रों को निश्शुल्क बैग वितरित किया जा रहा, बैग पाकर चहक उठे बच्चे
जागरण संवाददाता, परतावल, महराजगंज : सर्व शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत समस्त छात्रों को निश्शुल्क बैग वितरित किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक छात्रों का विद्यालय में नामांकन व ठहराव हो सके। परतावल विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय महुअवा महुई पर शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कक्षा एक से पांच तक के कुल 218 छात्रों को स्कूल बैग वितरित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रेम शंकर उर्फ निर्भय सिंह ने बच्चों को बैग वितरण करते हुए कहा कि सरकार परिषदीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ-साथ विद्यालयों में छात्रों के ठहराव के लिए हर वह संसाधन उपलब्ध करा रही है। हियुवा के जिला संगठन मंत्री काशीनाथ सिंह ने कहा कि अब परिषदीय विद्यालयों में उच्च शिक्षा प्राप्त शिक्षकों की उपलब्धता है। 1ऐसे में अभिभावकों को अपने पाल्यों का विद्यालय में नामांकन करा कर सरकारी संसाधनों व प्रशिक्षित शिक्षकों का लाभ लेते हुए अपने बच्चों के विकास में भागीदार बनना चाहिए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुदीश निषाद, प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार, अवध नरायन सिंह, राजमन, उमेश गुप्ता, विवेक पटेल, श्वेता सिंह, ऐश्वर्या, अभिलेखा, देवीनाथ, प्रेमलता पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।