डिजिटल पढ़ाई में धौरहरा प्रदेश का पहला स्कूल
गोंडा: नए सत्र का शुभारंभ होते ही प्राथमिक विद्यालय धौरहरा ने एक बार फिर प्रदेश में अपना स्थान बना लिया है। इस विद्यालय ने पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान को प्राथमिक शिक्षा का एक अंग बना दिया है।
यहां अब पुस्तकों से नहीं डिजिटल पढ़ाई हो रही है। प्रधानाध्यापक रविप्रताप ¨सह ने बताया कि समय से पुस्तकें न मिल पाना आम बात हो गई है। इसकी वजह से कोर्स पूरा नहीं हो पाता है। पुस्तक न मिलना किसी अभिशाप से कम नहीं है। पीएम की डिजिटल इंड़िया के नारे को साकार करने की कड़ी में डिजिटल बुक को उतार कर उससे पढ़ाई प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि नई तकनीक से पढ़ने में बच्चे खुश भी रहते हैं। इसमें थ्योरी व प्रयोगात्मक शिक्षा एक साथ कराई जा सकती है। उन्होंने बताया कि धौरहरा प्रदेश का पहला ऐसा परिषदीय विद्यालय है जहां डिजिटल पढ़ाई कराई जा रही है।