अलीगढ़ : हर गांव में तैनात होंगे खेल शिक्षक, साढ़े तीन हजार रुपये महीने मानदेय देगी प्रदेश सरकार
जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रदेश सरकार हर गांव में खेल शिक्षक की तैनाती करेगी। गांवों को फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट समेत अन्य खेलों का सामान भी उपलब्ध कराया जाएगा। हर खेल शिक्षक को साढ़े तीन हजार रुपये महीने मानदेय मिलेगा।
नहीं आया बजट : ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल का गठन किया जाता है। प्रदेश व केंद्र सरकार इसके माध्यम से प्रतियोगिताएं कराती हैं। दो साल से इस विभाग में बजट नहीं मिला। बीते दिनों केंद्र सरकार ने इसके तहत होने वाली प्रतियोगिताओं के नामों में कुछ बदलाव जरूर किया था। राजीव गांधी ग्रामीण खेल योजना को खेल इंडिया में कर दिया।
अब काम शुरू : प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही इस क्षेत्र में काम शुरू हो गया है। खेल राज्यमंत्री चेतन चौहान ने सूबे के युवा कल्याण व प्रांतीय रक्ष दल के अफसरों की बैठक बुलाई। इसमें महत्वपूर्ण बिंदुओं पर काम करने के निर्देश दिए। अब अफसरों को हर गांव में युवक मंगल दल व महिला मंगल दल का गठन करना होगा। एक दल में कम से कम 15 सदस्य होंगे। सभी दलों को खेल का सामान उपलब्ध कराया जाएगा। बढ़िया खेलने वाले युवा को खेल शिक्षक के रूप में तैनाती की जाएगी।
ऐसे बना सकते हैं दल : अगर कोई व्यक्ति अपने गांव में मंगल दल का गठन कराना चाहता है तो वह 15 युवाओं के नाम लिखकर विकास भवन स्थित कार्यालय में आवेदन करे। प्रधान की संस्तुति जरूरी होगी। जिन गांवों में मंगल दल चल रहे हैं, वहां नए दलों का गठन नहीं होगा। खेल शिक्षकों की तैनाती के लिए प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। अभी मंगल दलों के गठन की प्रक्रिया चल रही है।