शिक्षिका को मूल स्कूल भेजे, नहीं तो होगा आंदोलन
पीलीभीत : पूरनपुर ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सुआबोझ की शिक्षिका को मूल स्कूल में रिलीव किए जाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया। ऐसा न करने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
प्राथमिक विद्यालय सुआबोझ में एक हेडमास्टर समेत चार शिक्षक तैनात है। इसी विद्यालय में हेडमास्टर के रूप में बबिता की तैनाती है, जिसका प्राथमिक विद्यालय खरगापुर में स्थानांतरण हो चुका है। स्थानांतरण होने के बावजूद पूर्व हेडमास्टर रिलीव नहीं हो रही है। बीएसए से आदेश हो चुके हैं। विद्यालय में हेडमास्टर के रूप में विनीत कुमार कार्य कर रहे हैं। ग्राम पंचायत सुआबोझ की प्रधान अहिल्या देवी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर पूर्व हेडमास्टर को मूल स्कूल में भेजने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि पूर्व हेडमास्टर बबिता का स्थानांतरण खरगापुर स्कूल किया जा चुका है। स्कूल में 285 बच्चे हैं। स्कूल के सारे रिकार्ड पूर्व हेडमास्टर के पास हैं। इस वजह से बच्चों को परीक्षाफल नहीं मिल पा रहा है। बच्चों को टीसी और परीक्षाफल न मिलने की वजह से नए स्कूल में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। प्रधान ने पत्र में कहा है कि इस प्रकरण का जल्द निस्तारण कराया जाए। ऐसा न करने पर गांव के लोग जोरदार आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।