गोरखपुर : परिषदीय विद्यालयों में रसोइयों की नए सिरे से भर्ती पर रोक लगाने की मांग, भर्ती पर रोक की मांग को लेकर प्रदर्शन
जागरण संवाददाता, गोरखपुर: परिषदीय विद्यालयों में रसोइयों की नए सिरे से भर्ती पर रोक लगाने की मांग करते हुए ‘रसोइया कार्यकत्री कल्याण समिति’ ने बुधवार को नार्मल परिसर में बुधवार को धरना दिया। बाद में बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर ज्ञापन देकर भर्ती प्रक्रिया तत्काल रोकने की मांग की। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पहले से कार्यरत रसोइयों के साथ भेदभाव न होने का देने का अश्वासन दिया है।
परिषदीय विद्यालयों में नए सिरे से रसोइयों के लिए रसोइयों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। पहले से कार्यरत रसोइयां इसका विरोध कर रही हैं। बुधवार को नार्मल परिसर में धरना देकर प्रदर्शन कर रही रसोइयों का कहना था कि प्रदेश के अन्य किसी भी जिले में नए रसोइयों की भर्ती नहीं हो रही है लेकिन गोरखपुर में मनमाने ढंग से फैसला कर नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रदर्शनकारियों ने तत्काल भर्ती प्रक्रिया न रोके जाने पर आंदोलन को और उग्र करने की चेतावनी दिया।
धरने को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राम ललित वर्मा ने आरोप लगाया कि पहले से कार्यरत रसोइयों को निकालने की साजिश के तहत पुराने शासनादेश पर नई भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। तब जबकि प्रदेश सरकार ने हर विभाग में नई भर्ती पर रोक लगा रखा है। प्रदेश सचिव रामपाल पाण्डेय ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में रसोइयों के अलावा कई ऐसे कर्मचारी कार्यरत है, जिनकी हर वर्ष नए सिरे से भर्ती किए जाने का प्रावधान है लेकिन अधिकारी हर वर्ष खामोशी से उनकी नियुक्ति का नवीनीकरण कर देते हैं। धरने में उपस्थित सैकड़ों रसोइयों ने बीएसए को ज्ञापन सौंपते हुए नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री रामवृक्ष यादव, जिलाध्यक्ष गीता देवी, मण्डल अध्यक्ष रीता देवी, ब्लाक अध्यक्ष बड़हलगंज बिन्दरावती, कौड़ीराम अध्यक्ष पार्वती देवी, बांसगांव अध्यक्ष देवी गौड़, गगहां से आशा गौड़, जगदीश यादव, संजू देवी, मंजू देवी, सरोज देवी, संगीता देवी, विक्रम गौड़ आदि मौजूद रहीं।