बरेली : बेसिक शिक्षा विभाग में शहर के नजदीकी स्कूल में बरसों से डटे अतिरिक्त शिक्षकों के ऊपर अब गाज गिरने वाली
बरेली । बेसिक शिक्षा विभाग में शहर के नजदीकी स्कूल में बरसों से डटे अतिरिक्त शिक्षकों के ऊपर अब गाज गिरने वाली है। योगी सरकार के सख्त रुख के बाद अब इन शिक्षकों को खाली स्कूलों में भेजा जाएगा।
बेसिक शिक्षा विभाग में पोस्टिंग को लेकर बड़ा खेल होता है। हर शिक्षक शहर के नजदीकी या फिर शहर के ही स्कूल में अपनी पोस्टिंग कराने की जुगत में रहता है। इस खेल में जमकर लेनदेन भी होता है। पोस्टिंग के इस खेल के ही कारण हालात यह है कि शहर और उसके आसपास के इलाकों में ही 50 फीसदी से ज्यादा शिक्षक तैनात हैं। जबकि दूरदराज के गांव-देहातों में अधिकांश स्कूल एकल पड़े हुए हैं। कई स्कूलों को तो शिक्षकों के अभाव में बंद तक करना पड़ गया। योगी सरकार ने सबसे पहले ऐसे स्कूलों में ही शिक्षक भेजने का ऐलान किया है। इसके लिए अतिरिक्त शिक्षकों को हटाकर खाली या एकल स्कूलों में भेजा जाएगा। बीएसए चंदना राम इकबाल यादव ने बताया कि अतिरिक्त शिक्षकों की सूची तैयार कराई जा रही है। जल्द ही उन लोगों को जरूरत वाले स्थान पर भेजकर व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।