शत-प्रतिशत नामांकन को विद्यालयों में लगा मेला
जागरण संवाददाता, गाजीपुर: सर्वशिक्षा अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन के संकल्प के साथ जिले भर में आयोजित इस मेले को लेकर यूं तो लोगों में बेहद उत्साह रहा लेकिन इसे कसौटी पर कसा जाना बाकी है। नगर सहित ग्रमीण क्षेत्रों के परिषदीय विद्यालयों गुरुवार को नामांकन मेला व शिक्षक अभिभावक मी¨टग का आयोजन किया गया। परिषदीय विद्यालयों को साफ कर सजाया गया। कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। बच्चों के साथ शिक्षकों ने भी नाटक आदि के माध्यम से बच्चों को स्कूल भेजने के प्रति प्रेरित किया गया। देखने वाली बात होगी कि इसका नामांकन पर कितना और किस कदर असर होता है।
प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर हबीबुल्ला में नामांकन मेले का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मकरध्वज ¨सह ने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया। साथ ही बच्चों का नामांकन कराने पर बल दिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य जितेंद्र प्रसाद, नरेंद्र ¨सह, अर¨वद राय आदि मौजूद थे। सैदपुर : नगर स्थित सभी परिषदीय विद्यालयों के अलावा सिधौना, सेहमलपुर, मुड़ियार, पोखरा समेत सभी गांवों में स्थित परिषदीय विद्यालयों में नामांकन मेले का आयोजन किया गया। सिधौना स्थित प्राथमिक विद्यालय में नामांकन मेले का शुभारंभ का¨लदी ¨सह ने किया। प्रधानाध्यापिका कृष्णा यादव ने परिषदीय विद्यालयों में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का बखान किया। मलसा : प्राथमिक विद्यालय मतसा के छात्र-छात्राओं ने नामांकन मेला के मौके पर स्कूल चलो रैली निकाली। बच्चों को परिचय पत्र दिया गया। प्रधानाध्यापक अंगद राम, विद्यावती देवी, उदय प्रताप ¨सह आदि थे। बहरियाबाद : स्थानीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय प्रथम व द्वितीय, चकसदर, चकफरीद सहित क्षेत्र के कबीरपुर, नादेपुर, बबुरा, पलिवार, गदाईपुर आदि सभी परिषदीय विद्यालयों में अभिभावक संगोष्ठी व नामांकन मेला का आयोजन किया गया। प्राथमिक विद्यालय चकसदर पर छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली आकर्षक रही।प्रधानाध्यापक परमेश यादव, संजय यादव, सुमन चौहान, नमिता श्रीवास्तव आदि मौजूद थीं। सादात : स्थानीय ब्लाक में सबसे ज्यादा 53 नामाकंन पूर्व माध्यमिक विद्यालय माहपुर में हुआ है। खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रताप यादव ने मेला का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रधानध्यापक राजेश यादव, फकरुद्दीन अली, बांकेबिहारी ¨सह, सनातन विश्वकर्मा आदि मौजूद थे। इधर, नगर के प्राथमिक विद्यालय तृतीय पर नामांकन मेले में बच्चों का प्रवेश किया गया। बच्चों को चेचक प्रतिरोधी दवा भी पिलाई गई।
मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : परिषदीय विद्यालयों में नामांकन मेला का आयोजन किया गया। इस मौके पर 20 बच्चों का नामांकन किया गया। क्षेत्र के कुंडेसर स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर आयोजित मेला में मेराज भाई, महेंद्र नाथ राय, अंजुम आरा, सुरेश यादव, विपिन बिहारी ने ने विचार व्यक्त किए। आभार कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राधेश्याम विकल ने ज्ञापित किया। देवकली : प्राथमिक विद्यालय सरवरनगर में आयोजित मेला में प्रधानाध्यापक निशा मौर्या ने बच्चों को बैग, थाली, गिलास वितरित किया। कहा कि शासन की ओर से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए। शिवा श्रीवास्तव, वंदना, अर्चना यादव, तेजप्रताप ¨सह, बेचू वनवासी, प्रेमा देवी आदि मौजूद थीं। रेवतीपुर : कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित मेला में खंड शिक्षाधिकारी राजेश ¨सह की मौजूदगी में 28 छात्राओं का अभिभावकों ने नामांकन काराया। जंगीपुर : प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय तुर्कवलिया में आयोजित मेला में बच्चों का नामांकन किया गया।