इलाहाबाद : सीबीएसई, आइसीएसई के साथ यूपी बोर्ड का नया शैक्षिक सत्र शनिवार से आरंभ हो रहा
इलाहाबाद : सीबीएसई, आइसीएसई के साथ यूपी बोर्ड का नया शैक्षिक सत्र शनिवार से आरंभ हो रहा है। सीबीएसई व आइसीएसई के विद्यालयों में नए सत्र को लेकर तैयारी पूरी है। वहां प्रवेश प्रक्रिया के साथ कापी, किताब वितरण का दौर पहले से चल रहा है लेकिन यूपी बोर्ड की स्थिति अधर में है, क्योंकि अधिकतर विद्यालयों में अभी बोर्ड परीक्षा चल रही है। ऐसे में जहां परीक्षा हो रही है, उन विद्यालयों में पढ़ाई नहीं होगी। इधर शैक्षिक सत्र शुरू होने से एक दिन पहले 114 शिक्षक-शिक्षिकाएं सेवानिवृत्त हो गए। इससे विद्यालयों को अध्यापकों की कमी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि उनकी जगह में नई भर्ती अभी नही हुई। 1सीबीएसई व आइसीएसई बोर्ड के अनुरूप यूपी बोर्ड का शैक्षिक सत्र कुछ साल से एक अप्रैल से शुरू किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव के चलते बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अभी चल रही हैं। जिला के 1050 में 509 विद्यालय परीक्षा केंद्र बने हैं।