रायबरेली : बीईओ के औचक निरीक्षण में गायब मिले शिक्षक
रायबरेली/ऊंचाहार। ऊंचाहार ब्लॉक के पट्टी रहस कैथवल स्थित कस्तूरबा विद्यालय समेत आधा दर्जन प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों को शनिवार के दिन औचक निरीक्षण खंड शिक्षाधिकारी द्वारा किया गया इस दौरान वार्डेन समेत कुल 14 लोग अनुपस्थित पाए गए। सभी का एक-एक दिन के वेतन कटौती की कार्यवाही की गई। ब्लॉक के खंड शिक्षाधिकारी अनिल त्रिपाठी ने शनिवार कौ पट्टीरहस कैथवल स्थित कस्तूरबा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया जहां पर वार्डेन अनीता व शिक्षिका ममता, सुनीता, लेखाकार मोनी त्रिपाठी, रसोईया मंजू व रामकुमारी अनुपस्थित मिली जहां पर 36 में 28 बालिकाएं मौजूद रही। इसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय पट्टीरहस कैथवल गए जहां पर कुल 88 बच्चों मे 15 उपस्थित मिले यहां पर सहायक अध्यापिका शांती देवी व अनुदेशक अमित व आराधना अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय जब्बारीपुर में विद्यालय में ताला लटकता हुआ मिला जहां पर प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार, सहायक अध्यापिका मनोरमा, सुधा सिंह, अमित वर्मा आदि अनुपस्थित मिले। इस विद्यालय में 109 बच्चों मे महज 8 बच्चे स्कूल में टहलते हुए मिले। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुस्तफाबाद में कुल 218 बच्चों में 76 उपस्थित मिले जहां पर सभी स्टॉफ उपस्थित था। प्राथमिक विद्यालय पट्टीरहस कैथवल में सब कुछ ठीक-ठाक मिला। खंड शिक्षाधिकारी अनिल त्रिपाठी ने बताया कि कस्तूरबा के वार्डेन समेत 14 अनुपस्थित कर्मचारियों का एक-एक दिन का वेतन कटौती करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।