शिक्षकों के कार्य की होगी निगरानी
भोगांव : नौनिहालों को बेहतर ज्ञान देकर उनके व्यक्तित्व विकास का जिम्मा उठा रहे गुरुजनों के कामकाज का हर स्तर पर अवलोकन किया जाएगा। नए सत्र में प्रत्येक सप्ताह में कार्यदिवस के दौरान गुरुजनों के शिक्षण कार्य का अवलोकन करने के लिए एनपीआरसी (न्याय पंचायत समन्वयक) स्कूल में दस्तक देंगे। एनपीआरसी स्कूल में गुरुजनों के काम का मूल्यांकन कर रजिस्टर में अंकन करेंगे।
नवीन शैक्षिक सत्र का आगाज होने के साथ ही शासन ने प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने पर जोर दिया है। स्कूल में विषयवार शिक्षण कार्य करने वाले गुरुजनों के काम की निगरानी होगी। प्रत्येक वादन में संबंधित शिक्षक के द्वारा किए जाने वाले कामकाज को परखने के लिए नियमित तौर पर अनुश्रवण कराया जाएगा। कक्षा शिक्षण के बाद गुरुजनों के काम को परखने के लिए सप्ताह में निर्धारित दिवस पर न्याय पंचायत समन्वयक स्कूल में पहुंचकर अवलोकन करेंगे। स्कूल में पहुंचने के बाद एनपीआरसी सबसे पहले सप्ताह भर पढ़ाए गए पाठों की जानकारी जुटाकर बच्चों से भी प्रश्नोत्तर करेंगे। इस प्रक्रिया के चलते शिक्षकों को प्रतिदिन किए गए काम का ब्योरा शिक्षक डायरी में अंकित करना होगा। शिक्षक डायरी के आधार पर ही हर रोज कक्षा में शिक्षण कार्य को अंजाम दिया जाएगा। शासन ने साप्ताहिक शिक्षण कार्य की निगरानी के लिए एनपीआरसी स्तर से कार्रवाई शुरू करने का फरमान जारी किया है। नए सत्र में इस व्यवस्था को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने पर जोर दिया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी सुल्तानगंज सर्वेश कुमार यादव ने बताया कि एनपीआरसी को साप्ताहिक भ्रमण के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। शासन के नए नियमों का पालन करने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षक डायरी के अनुसार शिक्षण कार्य करने के लिए शिक्षकों को निर्देश भेजे जा रहे हैं।