इलाहाबाद : यूपी में परिषदीय स्कूल के बच्चों की बदलेगी यूनिफार्म, यूनिफार्म का रंग बदलने पर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है बस शासनादेश जारी होना बाकी, सवा करोड़ बच्चों को मिलेगी नई यूनिफार्म
इलाहाबाद । सरकारी स्कूल के बच्चों की यूनिफार्म का रंग बदला जाएगा। योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद यूनिफार्म के खाकी रंग पर यह कहते हुए आपत्ति जता चुके हैं कि यूनिफार्म देखने में होमगार्ड की तरह लगती है।
उनके मूड को भांपते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने सोमवार को मुख्यमंत्री के सामने जो पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया उसमें यूनिफार्म का रंग बदलने की सिफारिश की है। यूनिफार्म का रंग बदलने पर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है बस शासनादेश जारी होना बाकी है।
हालांकि अभी यह तय नहीं है कि यूनिफार्म किस रंग की होगी। इसका निर्णय बेसिक शिक्षा विभाग की मंत्री अनुपमा जायसवाल के स्तर पर होना है। पहले सफेद व नीले रंग की यूनिफार्म दी जाती थी लेकिन सपा सरकार ने 2012 में बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल के छात्र-छात्राओं की यूनिफार्म का रंग बदलकर खाकी कर दिया था।
शिक्षकों ने खाकी रंग के यूनिफार्म का विरोध किया था। शिक्षकों का कहना था कि रंग बहुत खराब है और बच्चों में हीनभावना घर कर रही है। लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया। अब जब मुख्यमंत्री ने रंग बदलने की इच्छा जताई है तो अभिभावकों के साथ ही शिक्षक भी खुश नजर आ रहे है।
सवा करोड़ बच्चों को मिलेगी नई यूनिफार्म
इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के एक लाख से अधिक प्राथमिक और 45 हजार से अधिक उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले 1.27 करोड़ बच्चों को नए सत्र में नई यूनिफार्म मिलेगी।
इनका कहना है
2012 में जब खाकी रंग की यूनिफार्म लागू की गई उस वक्त हमने विरोध किया। इस ड्रेस को पहनने से बच्चों को हीनभावना महसूस होती थी। लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हुई। खाकी रंग की जगह दूसरे रंग की यूनिफार्म मिलने से बच्चे निश्चित रूप से प्रसन्न होंगे।
- देवेन्द्र श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ