मैनपुरी : आउट ऑफ स्कूल बच्चों को स्कूल की दहलीज पर लाकर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हाउस होल्ड सर्वे कराया जाएगा।
भोगांव (मैनपुरी) : आउट ऑफ स्कूल बच्चों को स्कूल की दहलीज पर लाकर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हाउस होल्ड सर्वे कराया जाएगा। हाउस होल्ड सर्वे कराने के लिए सर्वे का आगाज 1 मई से होगा। सर्वे कराने के लिए राज्य परियोजना कार्यालय ने बीएसए को निर्देश जारी कर दिया है। सर्वे को कराने का जिम्मा परिषदीय शिक्षकों को दिया जाएगा।
शिक्षा का अधिकारी अधिनियम के तहत 6 से 14 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं को निश्शुल्क प्रारंभिक शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रावधान दिया गया है। अब तक स्कूल न जाने वाले बच्चों को आउट ऑफ स्कूल की श्रेणी में माना जाता है। इस श्रेणी के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए उनका नामांकन परिषदीय स्कूलों में कराने के लिए शासन गंभीर है। आउट ऑफ स्कूल बच्चों को स्कूल में नामांकित कराने के लिए शासन ने सख्त हिदायत जारी की है। पहले चरण में इस श्रेणी के बच्चों को चिन्हित करने के लिए कार्रवाई की जाएगी। आउट ऑफ स्कूल बच्चों का पता लगाने के लिए हाउस होल्ड सर्वे कराने का निर्णय लिया गया है। हाउस होल्ड सर्वे में परिषदीय शिक्षकों को डोर टू डोर जाकर ऐसे बच्चों को चिन्हित करना होगा। सर्वे की प्रक्रिया को 1 से 15 मई के बीच पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं। शिक्षकों को सर्वे के काम में विद्यालय प्रबंध समितियों का सहयोग लेने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य परियोजना कार्यालय ने हाउस होल्ड सर्वे कराने के लिए विस्तृत निर्देश जारी कर दिया। परियोजना निदेशक डॉ. वेदपती मिश्र ने हाउस होल्ड सर्वे को कराने के लिए स्थानीय निकायों और ग्राम पंचायतों के सहयोग के लिए आलाधिकारियों से पत्राचार किया है। सर्वे के बाद आउट ऑफ स्कूल बच्चों को स्कूल में नामांकित कराने पर केद्रिंत किया जाएगा। जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता एसके यादव ने बताया कि हाउस होल्ड सर्वे को जिले में 1 मई से शुरू कराया जाएगा। सर्वे के दौरान सभी ब्लॉकों से आउट ऑफ स्कूल बच्चों की हकीकत सामने आएगी।